नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा के सत्ता में आते ही एक बार फिर सीलिंग अभियान शुरू होने पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला है। पार्टी के एमसीडी नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चांदनी चौक के ऐतिहासिक व्यापारिक क्षेत्र में दुकानों को आवासीय घोषित कर सील करना शुरू कर दिया है। भैया दूज के दिन गुरुवार को चांदनी चौक स्थित गंडेश्वर कटरा नील की कई दुकानों और भवनों को सील कर दिया गया, जिससे व्यापारियों में भारी रोष है।
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा ने 2004 से 2007 के बीच भी इसी तरह सीलिंग अभियान चलाकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया था, और अब एक बार फिर वही स्थिति दोहराई जा रही है। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक दिल्ली का ऐतिहासिक और संरक्षित क्षेत्र है, जहां दशकों से नीचे व्यापारिक गतिविधियां और ऊपर आवासीय उपयोग होता आया है।
उन्होंने कहा, “यहां की दुकानें पुश्तैनी हैं, लेकिन भाजपा इन्हें आवासीय घोषित कर सील कर रही है।” आप नेता ने भाजपा पर व्यापारियों से पैसों की वसूली करने के आरोप लगाते हुए कहा, “जो व्यापारी पैसे देते हैं, उनकी दुकानें खुली रहती हैं और जो इनकार करते हैं, उनकी दुकानें सील कर दी जाती हैं।”
नारंग ने भाजपा सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो सांसद व्यापारियों के दम पर सत्ता में पहुंचे हैं, आज वही व्यापारी सीलिंग अभियान का शिकार हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा का यह रवैया न केवल व्यापारियों के साथ धोखा है, बल्कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था के लिए भी हानिकारक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी में ‘नोट,’ यानी पैसे, जहां से मिल जाते हैं, वहां सीलिंग रोक दी जाती है, जबकि बाकी दुकानों पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा बार-बार कोर्ट का हवाला देकर गलत तथ्य प्रस्तुत करती है और सत्ता में आने के बाद मनमाने ढंग से दुकानों को सील कराती है।
उन्होंने कहा, “भाजपा वोट के समय व्यापारियों से वादे करती है और सत्ता में आते ही उन्हीं के रोजगार पर प्रहार करती है।”
–आईएएनएस