पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन भरने का कार्य पूरा हो चुका है। इस बीच बयानबाजियों का दौर चल रहा है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच पर जहां सत्ता पक्ष सवाल उठा रहा है, वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें कांग्रेस ही सम्मान दे सकती है।
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ आएंगे तो उनका सम्मान और स्वागत दोनों होगा। उन्होंने एनडीए की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा और चिराग पासवान के बीच जुगलबंदी चल रही है। सही अर्थों में नीतीश कुमार तो इनके साथ गए ही नहीं। नीतीश कुमार को तो अलग-थलग कर दिया गया है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं चलने वाला है। नीतीश कुमार चुनाव के बाद इस गठबंधन में नहीं रहने वाले हैं। नीतीश कुमार को केवल कांग्रेस ही सम्मान देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीतीश कुमार का हमेशा सम्मान करती है और स्वागत के लिए भी तैयार है।
इधर, महागठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम फेस चुनाव के बाद हम लोग देख लेंगे। जनता हम लोगों से प्यार करती है। जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद सब कुछ तय हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ खड़ी है। जनता हमें अपने घर के बेटे की तरह मानती है और इस बार का जनादेश एकतरफा होगा। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
–आईएएनएस