बुलंदशहर : 10,141 करोड़ की लागत से बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का पीएम करेंगे उद्घाटन, 6 स्टेशन हैं शामिल

ग्रेटर नोएडा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के ईस्टर्न कॉरिडोर के 181 किमी लाइन का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री न्यू खुर्जा स्टेशन से मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कॉरिडोर का यह हिस्सा बुलंदशहर के न्यू खुर्जा से हरियाणा के न्यू रेवाड़ी स्टेशन के बीच है।

इनमें ग्रेनो के न्यू बोड़ाकी और न्यू दादरी स्टेशन भी शामिल हैं। न्यू खुर्जा से न्यू रेवाड़ी के बीच कॉरिडोर के कुल छह स्टेशन हैं। इनमें ग्रेटर नोएडा के न्यू बोड़ाकी व न्यू दादरी स्टेशन भी हैं। इनके अलावा न्यू फरीदाबाद, न्यू पृथला, न्यू तावडू और धारूहेड़ा स्टेशन भी शामिल हैं। खुर्जा से बोड़ाकी के बीच दूरी 46 किमी और दादरी से रेवाड़ी स्टेशन की दूरी 135 किमी की है। कॉरिडोर पर डबल डेकर ट्रेन चलती है, जो 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

न्यू खुर्जा – न्यू दादरी – न्यू रेवाड़ी सेक्शन की मुख्य विशेषताएं

इस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की लंबाई 173 किमी है। जो की पूरी तरह विद्युतीकृत डबल लाइन सेक्शन है। इस परियोजना का खर्च 10,141 करोड़ रुपए है। इस डीएफसी स्टेशन में मार्ग पर छह स्टेशन शामिल हैं, जिनमें न्यू बोरकी, न्यू दादरी, न्यू फरीदाबाद, न्यू-पृथला, न्यू ताउरू, और न्यू धारूहेड़ा शामिल हैं। यह कॉरिडोर अद्वितीय इंजीनियरिंग का एक उत्कृष्ट उदहारण है। इस सेक्शन में हाई राइज ओह से विद्युतीकृत एक किलोमीटर लंबी डबल-लाइन रेल सुरंग दुनिया में अपनी तरह की पहली सुरंग है। इस सुरंग को डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेनों को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सोहना में 2.76 किमी वायाडक्ट का निर्माण जमीनी स्तर से 25 मीटर की ऊंचाई पर किया गया है। इससे डीएफसी ट्रैक के दोनों तरफ सोहना शहर में आवागमन बाधित नहीं होगा। इस खंड में 3 नदी पुल, 3 रेल फ्लाईओवर, 24 प्रमुख पुल, 79 छोटे पुल, 16 रोड ओवरब्रिज (आरओबी), 32 प्रमुख रोड अंडरब्रिज (आरयूबी), 17 रोड अंडरब्रिज (लघु) और 8 फुट ओवरब्रिज (एफओबी) हैं। यह खंड 4.54 किमी लंबे रेल फ्लाईओवर (आरएफओ) के माध्यम से डीएफसी को दादरी में भारतीय रेल से जोड़ता है और इसके साथ ही यह पलवल के पास असावटी में भी डीएफसी को भारतीय रेल से जोड़ता है।

यह महत्वपूर्ण कॉरिडोर विभिन्न भू-भागों से होता हुआ, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर को, हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, मेवात और रेवाड़ी से और राजस्थान के अलवर से जोड़ता है। इस सेक्शन पर 100 किमी/घंटे की गति से चलने वाली मालवाहन ट्रेनें भारतीय रेलवे नेटवर्क में यात्री ट्रेनों की समयनिष्ठता में काफी सुधार कर रही हैं। डीएफसी ट्रैक पर मालवाहन ट्रेनों को चलाने से खुर्जा से रेवाड़ी के बीच परिचालन समय में उल्लेखनीय कमी हो रही है, जिससे गाजियाबाद और दिल्ली क्षेत्र की रेल कंजेस्शन में कमी आ रही है।

इससे लॉजिस्टिक्स में सुधार के साथ-साथ, एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण में भी कमी हो रही है। डीएफसी के माध्यम से पश्चिमी बंदरगाहों से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र तक डबल स्टेक वाली लम्बी मालगाड़ियां एक सकारात्मक बदलाव ला रही हैं, जिससे आयात-निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ियों के रणनीतिक रूटिंग के कारण खुर्जा और रेवाड़ी के बीच परिचालन समय में 20 घंटे तक की उल्लेखनीय कमी आई है। मालगाड़ियों के गाजियाबाद और दिल्ली के भीड़भाड़ वाले एनसीआर क्षेत्र के बाहर से निकलने के कारण कंजेशन में भी सुधार हुआ है।

डीएफसीसीआईएल का यह खंड न केवल लॉजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित करता है, बल्कि, ट्रकों की आवाजाही की संख्या को कम करके एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को भी काफी हद तक कम करता है। इस महत्वपूर्ण खंड का परिचालन सीमेंट, पत्थर, दूध डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और पार्सल यातायात सहित कंटेनर और आयात-निर्यात के लिए एक कुशल परिवहन नेटवर्क स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह पूर्वी हिस्से से कोयले और इस्पात की निर्बाध आवाजाही और देश के पूर्वी हिस्से में खाद्यान्न, उर्वरक के परिवहन की सुविधा प्रदान करता है।

पारगमन समय में कमी और मालगाड़ी की तेज गति से भारत में रसद लागत में कमी आएगी। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के माध्यम से पश्चिमी बंदरगाहों के साथ पूर्वी भारत को जोड़ने के कारण “मेक इन इंडिया” नीति को बल मिल रहा है। यह सुगम व्यापार और वाणिज्य के लिए एक सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है। यह कॉरिडोर गौतम बुद्ध नगर, फ़रीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और ताउरु जैसे प्रमुख शहरों में औद्योगिक विकास के अवसरों को बढ़ावा देता है। यह आर्थिक विकास के साथ ही इन शहरों को वाणिज्य, व्यापार और विनिर्माण के केंद्रों में बदल सकता है। मालगाड़ियों को 100 किमी प्रति घंटे तक की गति से परिचालित करने की क्षमता है।

–आईएएनएस

गुंडागर्दी पर उतर आई है भाजपा, पुलिस भी कर रही है सपोर्ट : आतिशी

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब भाजपा जब देख रही है कि...

भाजपा को वोट दिया तो घर का पूरा बजट इतना बिगड़ जाएगा कि दिल्ली में रहने लायक नहीं बचोगे : केजरीवाल

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए दिल्ली वालों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने भाजपा...

हरियाणा : ‘एचएसजीपीसी’ चुनाव के लिए मतदान जारी, प्रदेशभर में बनाए गए 390 बूथ

करनाल । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के लिए मतदान प्रक्रिया रविवार को संपन्न कराई जा रही है। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 390 बूथ बनाए गए हैं। इस...

सिसोदिया के नॉमिनेशन में डेढ़ करोड़ रुपये का लोन दिखाने पर बांसुरी स्वराज ने उठाए सवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा नॉमिनेशन में डेढ़ करोड़ रुपये का लोन दिखाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी से सांसद बांसुरी स्वराज ने निशाना साधा।...

राहुल गांधी देर रात एम्स पहुंचे; मरीजों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं, कहा- ‘केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों नाकाम’

नई दिल्ली । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देर रात इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मिलने के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान...

छात्रों को मेट्रो में 50 प्रतिशत की छूट के लिए अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक दांव खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें...

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और बारिश के कारण 29 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को घने कोहरे और हल्की बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, जिसके कारण 29 ट्रेनें देरी से चलीं और कई उड़ानों पर भी...

दिल्ली चुनाव 2025 : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भरा नामांकन, कहा – बदलाव के लिए होगा वोट

नई दिल्ली । दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को बादली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन के पहले पदयात्रा निकाली। इसमें झारखंड सरकार...

हमें ऐसे नेता की जरूरत, जो दिल्ली के मुद्दे सुलझाए : अरीबा खान

नई दिल्ली । ओखला विधानसभा से कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी अरीबा खान का नाम घोषित किया है। खान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस...

दिल्ली : स्कूलों को धमकी मामले में सुधांशु त्रिवेदी ने ‘आप’ को घेरा

नई दिल्ली । दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकियां...

रोड शो में हुई देरी, अब मंगलवार को नामांकन करेंगी आतिशी

नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपने विधानसभा में एक रोड शो के बाद नामांकन दाखिल करने जाने वाली थी, लेकिन रोड शो में हुई देरी के...

दिल्ली में शीतलहर के साथ देखने को मिला घना कोहरा

नई दिल्ली । दिल्ली में कई सप्ताह तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने के बाद इसमें सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार,...

admin

Read Previous

नीतीश कुमार ने कर्पूरी के बहाने परिवारवाद पर जमकर साधे निशाने, राजद से दूरी के दिए ‘संकेत’

Read Next

असम में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने शाह को लिखा पत्र

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com