कानपुर (यूपी), 27 जुलाई (आईएएनएस)| कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला की नाक धारदार हथियार से काट दी गई। पीड़िता की पहचान रेखा के नाम से हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अस्पताल के कैंटीन संचालक विनोद ने पहले उसे अस्पताल के पास से चाय की दुकान हटाने के लिए कहा, फिर उसके साथ गरमागरम बहस हो गई।
विनोद ने दावा किया कि रेखा द्वारा चाय की दुकान लगाने के बाद उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि “जब उसने विरोध किया तो उसे जमीन पर पटक कर नीचे दबा दिया गया।”
उसने पुलिस को बताया कि, “जब मैंने शोर मचाया, तो उसने चाकू उठाया और उसकी नाक काट दी। इसके बाद, उसने उसे चाय की दुकान चलाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।”
कल्याणपुर थाना प्रभारी वीर सिंह ने कहा, “पहली ही नजर में पता चल गया कि रेखा और विनोद के बीच किसी तरह की कारोबारी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ”
–आईएएनएस