बीजिंग: चीन के शानक्सी प्रांत के लुओनन काउंटी के 146 गांवों के करीब 70,000 लोग मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। काउंटी अधिकारियों के अनुसार, जुलाई 22-23 से लुओनन में भारी वर्षा हुई, जिससे 90 करोड़ युआन (13.9 करोड़ डॉलर) से अधिक का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण 58,345 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
निगरानी के आंकड़ों से पता चलता है कि बेहतर मौसम के कारण लुओनान काउंटी के 23 जलाशयों में जल स्तर बाढ़ के मौसम के निशान से नीचे चला गया है।
बचाव कार्य अभी भी जारी है।
–आईएएनएस