शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान रजा खां के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है। इस बार सीतापुर डिपो के रोडवेज बस चालक शिवेंद्र पांडेय ने तिलहर थाने में फरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिवेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि फरमान ने तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस को नुकसान पहुंचा।
यह हादसा लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तिलहर थाना क्षेत्र में कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर के पास हुआ। बस हरिद्वार जा रही थी। चालक ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए बस सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान बरेली की ओर जा रही फरमान की कार ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई। फरमान को भी मामूली चोटें आईं।
बस चालक शिवेंद्र पांडेय ने बुधवार को थाने में तहरीर दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने फरमान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह 12 घंटे के अंदर फरमान के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी है। मामले की जांच चल रही है और सभी पहलुओं को देखा जा रहा है।
इस हादसे के बाद पुलिस ने फरमान को हिरासत में लिया था और कार की तलाशी ली थी। तलाशी में उनके बैग से संदिग्ध क्रिस्टल ड्रग्स और सिरिंज बरामद होने की भी खबरें हैं, जिस पर अलग से एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। फरमान के पिता मौलाना तौकीर रजा पिछले साल बरेली हिंसा मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जेल में हैं।
–आईएएनएस











