योगी ने पीलीभीत में 380 करोड़ से अधिक लागत की 71 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद पीलीभीत में 380 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 71 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत के राजकीय मेडिकल कॉलेज, पीलीभीत का शिलान्यास भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के किसानों का पुरुषार्थ विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़कर एक नई कहानी लिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से प्रदेश सरकार ने राज्य में समग्र विकास, सुशासन एवं राष्ट्रवाद की स्थापना के लिए विभिन्न कार्य किये हैं। प्रदेश के विकास के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाने का कार्य राज्य सरकार ने किया है। एक्सप्रेस-वे, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण की एक लम्बी श्रृंखला खड़ी करने का कार्य राज्य सरकार ने प्राथमिकता के साथ किया है। स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा सहित प्रदेश के हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किये गये हैं।

योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कुशल कारीगरों एवं हुनरमंदों को सम्मान देने के लिए ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना प्रारम्भ की है। इस योजना के तहत जनपद पीलीभीत का चिन्हित उत्पाद’ बांसुरी है। प्रदेश सरकार ने ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना द्वारा जनपद पीलीभीत की बांसुरी को पूरी दुनिया में पहुंचाने एवं उसकी ब्राण्डिंग करने का कार्य किया है।

योगी ने कहा कि प्रदेश में सुशासन एवं कानून का राज स्थापित होने से निवेश में वृद्धि हुई है और रोजगार की सम्भावनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में नये उद्योग लगाये जा रहे हैं। यह उद्योग विकास की एक नई कहानी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इससे प्रदेश के नौजवानों को नौकरी एवं रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनके गांव, घर एवं जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होने जा रहे हैं।
योगी ने कहा कि युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ा गया है और महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने विगत साढ़े चार वर्षों में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती प्रक्रिया द्वारा साढ़े चार लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी से जोड़ा है। प्रदेश में ही उद्योग लगाकर 01 करोड़ 61 लाख युवाआंे को रोजगार प्रदान किया गया है। प्रदेश सरकार ने परम्परागत उद्यम को प्रोत्साहित करते हुए प्रदेश के 60 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा है।

योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण निर्मित किया है। किसानों की खुशहाली एवं कल्याण के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में कई समन्वित प्रयास किये गये हैं। प्रदेश सरकार ने सर्वप्रथम प्रदेश के 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया था। प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को प्रोत्साहित किया है।

योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के जनहितैषी कार्यों का परिणाम है कि आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को देश का नम्बर 01 प्रदेश बनाने का है। सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ईमानदार सरकार चाहिए। डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।

योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत 05 वर्षो में अराजकता, गुण्डागर्दी, शोषण एवं अव्यवस्था का समूल नाश किया है। अपराध एवं अपराधियों के प्रति रो टॉलरेन्स की नीति अपनायी गयी है। परिणामस्वरूप नौजवानों का पलायन रुका है और बहू, बेटियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं। बच्चियां सुरक्षित माहौल में स्कूल जा पा रही हैं। प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था होने से सभी पर्व एवं त्योहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाये जा रहे हैं। विगत पौने पांच वर्षों में प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश के रूप में सबके सामने है। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध कमाई के पैसे को जब्त करके आज गरीबों के मकान बनाने और 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराने जैसे कार्यों में खर्च किया जा रहा है।

योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री के कर कमलों से काशी में काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में निर्मित कर देश को समर्पित किया जा चुका है। यह जनआस्था का सम्मान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से त्रस्त थी तब प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को फ्री में कोविड टेस्ट, इलाज, कोरोना वैक्सीन एवं हर महीने दो बार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेना अवश्यक है। कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, सावधानी एवं सतर्कता जरूरी है। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

‘वादे कितने पूरे हुए?’ बजट पेश होने से पहले डिंपल यादव ने उठाए सावल

नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र और आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार से आम जनता के हितों पर ध्यान देने की मांग की है।...

यूपी में दंगाइयों और उनके हितैषियों के सामने आजीविका का संकट : सीएम योगी

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश को दंगा मुक्त बनाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगाइयों और उनके हितैषियों पर...

मायावती ने भारतीयों को 77वें गणतंत्र दिवस पर दी बधाई, एसआईआर, धर्म परिवर्तन, महंगाई का भी किया जिक्र

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश और दुनिया में रहने वाले भारतीयों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से यह आंकलन करने...

सत्ता से बाहर रहते हुए लगातार गलत बयान देते रहेंगे राहुल गांधी : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उप मुख्यमंत्री...

अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा सांसदों की बुलाई गई बैठक, छोटेलाल खरवार बोले- यूपी से भाजपा को हटाना हमारा लक्ष्य

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के सभी सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक का मकसद आने वाले...

विवादित पोस्ट मामले में नेहा सिंह राठौर लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचीं, बोलीं-जांच में सहयोग दूंगी

मुंबई । लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में सोमवार को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश हुईं। सुप्रीम कोर्ट ने...

राहुल गांधी का लक बिल्कुल ठीक चल रहा है : अजय राय

मऊ (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस...

सेकुलरिज्म का ठेका चलाने वालों के मुंह पर चिपक गया फेविकोल: सीएम योगी

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेले में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के 726वें प्राकट्य महोत्सव में शिरकत की और अपने विचार रखे। गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी...

एसआईआर के जरिए वोट से ज्यादा नागरिकता के मामलों में छेड़छाड़ की कोशिश: सपा प्रवक्ता

लखनऊ । समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा ने महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं की तरफ से 'वोट जिहाद'...

उत्तर प्रदेश में 20 आईपीएस के तबादले, डॉ. संजीव गुप्ता बने एडीजी लखनऊ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के...

एसआईआर पर अखिलेश यादव का बयान तथ्यहीन : मंत्री जयवीर सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को तथ्यहीन...

यूपी : प्रयागराज में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घर के बड़े बेटे मुकेश पटेल ने जमीनी विवाद को लेकर अपने...

editors

Read Previous

अब सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैयार सोलर गन्स, दुश्मनों का पता लगने ही उनको कर देंगी ढेर

Read Next

‘मन की बात’ में मोदी ने कहा, ‘हमारे ग्रह को एक बेहतर जगह बनाने में अहम भूमिका निभाएगा भारत’

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com