नई दिल्ली । जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की अनमोल विरासत संविधान की रक्षा करने के मेरे संकल्प को मजबूत करती है।
केसी त्यागी ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा देशवासी करते हैं।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “बाबासाहेब अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। समानता, न्याय और मानवीय गरिमा की उनकी अनमोल विरासत संविधान की रक्षा करने के मेरे संकल्प को मज़बूत करती है और एक ज़्यादा समावेशी, दयालु भारत के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को प्रेरित करती है।“
आईएएनएस से बातचीत में केसी त्यागी ने कहा कि भारत के लोग भारत के संविधान की रक्षा करते हैं। यह 140 करोड़ लोगों की इच्छा और विश्वास का सबूत है। कोई भी इसे नष्ट नहीं कर सकता।
संविधान का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से अपने अस्तित्व को खत्म करने पर तुली हुई है।
निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे इंतजाम कोई एक अकेला इंसान नहीं करता। इन्हें संगठन ऑर्गनाइज करते हैं।
केसी त्यागी ने उनके बयान को भड़काऊ और विभाजनकारी बताया है।
इंडिगो फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इसके लिए इंडिगो के मालिक जिम्मेदार हैं। उन्होंने हाई कोर्ट के निर्देश को नजरअंदाज़ किया, जिससे पायलटों को परेशानी हुई। डीजीसीएम अधिकारियों ने भी इन मामलों को नजरअंदाज किया। मैं चाहता हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
इंडिगो फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन पर एक यात्री ने दुख जताते हुए कहा कि उनके बड़े-बड़े बयान ट्विटर और मीडिया में होते हैं। ‘हम रहने का इंतजाम कर रहे हैं, हम यह कर रहे हैं, हम वह कर रहे हैं।’ कुछ नहीं। पानी की एक बोतल भी नहीं। वे कहते हैं, ‘मैं आपको रिफंड दूंगा।’ मैं तो डबल पैसे देने को तैयार हूं। बस मुझे घर पहुंचा दो।
–आईएएनएस











