पटना । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए पूछा है कि क्या नीतीश बाबू नाराज हैं, क्या अमित शाह मनाने के लिए पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से शिष्टाचार मुलाकात हुई।
इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अमित शाह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ रहा है और जदयू नेताओं को दरकिनार करने की साजिश रची जा रही है। बघेल ने आरोप लगाया कि एनडीए महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी ‘खेल’ करना चाहता है, लेकिन बिहार की जनता इसे सफल नहीं होने देगी, क्योंकि ‘वोट चोरी की सच्चाई’ सामने आ चुकी है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि सब कुछ तय हो चुका है। सीटों का बंटवारा हो गया है, नामांकन प्रक्रिया चल रही है। लेकिन जदयू, जो बिहार में बड़ी पार्टी थी, उसे भाजपा के बराबर सीटें दी गई हैं।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि पहले एनडीए बताए कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है। महागठबंधन में शामिल दल मिलकर तय करेंगे कि हमारा चेहरा कौन होगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तेजस्वी यादव के नेतृत्व में और कांग्रेस राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ रही है।
बताते चलें कि एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव और नीतीश कुमार के नेतृत्व का जिक्र करते हुए कहा था कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं और हमारे चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार ही कर रहे हैं। नीतीश कुमार ठेठ समाजवादी नेता हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए की लड़ाई लालू के उस समय के ‘जंगल राज’ के खिलाफ लड़ाई है और आज भी हमारा संघर्ष ‘जंगल राज’ की विचारधारा के खिलाफ है।
–आईएएनएस