पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बिहार की जनता अपने बेहतर भविष्य के लिए इस बार वोट करेगी।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार से काफी संख्या में लोग हिमाचल में रहते हैं। हम सभी उन्हें अपना परिवार मानते हैं और उन्हें काफी अच्छा लगता है। बिहार में 20 साल से एक ही गठबंधन की सरकार चली आ रही है, इसीलिए जनता को बदलाव करने की जरूरत है।
पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है और बदलाव हमेशा बेहतर कल के लिए होता है। हिमाचल प्रदेश में हमने वादा किया था कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम वापस देंगे और पहली ही कैबिनेट बैठक में उसे लागू करके दिखाया। आज लाखों कर्मचारी और अधिकारी उस निर्णय का लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। विकास की राह पर चलने के बजाय, बिहार आज बेरोजगारी, पलायन और निराशा के भंवर में फंसता जा रहा है। हमने हिमाचल प्रदेश में ओपीएस को बहाल किया है, जिससे लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा मिल रहा है। किसानों और पशुपालकों को दूध, गेहूं, जौ, मक्की और कच्ची हल्दी पर एमएसपी दे रहे हैं।
सीएम ने कहा कि कभी बुद्ध की इस पावन भूमि ने कभी पूरे विश्व को ज्ञान और दिशा दी थी। आज वही बिहार एनडीए की नीतियों के कारण स्वयं दिशा की तलाश में भटक रहा है। अब समय आ गया है कि बिहार की जागरूक और कर्मठ जनता इस नाकाम सरकार को बदले और नई दिशा दे।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार के भविष्य के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, किसानों की समृद्धि और समाज की समानता के लिए मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाएं।
–आईएएनएस+











