विजयवाड़ा । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री के जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी परिषद के माध्यम से ऐतिहासिक जीएसटी सुधार पेश किए हैं, जिन्होंने एक ही झटके में कई लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। ये सुधार जहां आम आदमी की चिंताओं का समाधान करते हैं, वहीं एमएसएमई को राहत प्रदान करते हैं। ये मध्यम वर्ग का समर्थन करते हैं और अंततः भारतीय अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाते हैं।
जफर इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि जीवन की सुगमता ही मार्गदर्शक सिद्धांत होना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लाभ उपभोक्ता और देश के आम नागरिक तक पहुंचें। टैक्स का बोझ कम करने से लोगों के पास ज्यादा खर्च करने योग्य आय होगी, उनकी जेब में ज्यादा पैसा होगा और उनकी थाली में ज्यादा खाना होगा। यही इन सुधारों का मूल उद्देश्य है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सफलतापूर्वक साकार किया है।
उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है। एयर कंडीशनर, टेलीविजन और अन्य आवश्यक घरेलू वस्तुओं पर कर की दरें 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई हैं। इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलता है, जिनमें से अधिकांश मध्यम वर्ग से संबंधित हैं।
जफर इस्लाम ने कहा कि पनीर, दूध, चावल और दालों जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कमी की गई है। कई वस्तुओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत या 18 प्रतिशत से घटाकर शून्य या 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि समाज का सबसे गरीब वर्ग भी बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के दैनिक आवश्यकताओं तक पहुंच सके।
उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के अलावा, इन सुधारों का उद्देश्य अर्थव्यवस्था में तेजी लाना और विकास को प्रोत्साहित करना है। करों को युक्तिसंगत बनाकर और उपभोग को बढ़ाकर, जीएसटी सुधार भारत की आर्थिक गति को एक मजबूत गति प्रदान करते हैं। अंतिम लक्ष्य प्रधानमंत्री का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है और ये सुधार उस सपने को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं।
–आईएएनएस