बर्मिघम : भारत की शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को बर्मिघम राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के आखिरी दिन कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर अपना पहला एकल स्वर्ण पदक जीत लिया। पिछले दो प्रयासों में असफल रहने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2014 ग्लासगो खेलों में कांस्य जीतने के बाद अंत में एक शानदार प्रदर्शन के साथ दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया।
विश्व की 7वें नंबर की सिंधु ने खिताबी मुकाबले में बढ़त बनाए रखी, यह देखते हुए कि उनकी प्रतिद्वंद्वी ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में एक पूर्व एकल स्वर्ण पदक विजेता थी।
सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले सिंधु ने कनाडा पर 10 में से आठ मैच जीते थे। दरअसल सिंधु ने इस साल दो बार ली को मात दी थी।
शुरूआती गेम में 4-4 के स्कोर स्तर के साथ जोरदार मुकाबला हुआ। अपने कद और स्मैश का इस्तेमाल करते हुए सिंधु ने 14-8 से बढ़त बना ली और अंत में शुरूआती गेम 21-15 से जीत लिया।
सिंधु ने खेल के मध्य अंतराल में 11-6 की बढ़त ले ली। इसके बाद ली का संघर्ष जारी रहा, सिंधु ने उन पर 19-13 से दबाव बनाया। इसके बाद भारतीय शटलर ने चैंपियनशिप प्वाइंट और स्वर्ण अपने नाम कर लिया।
–आईएएनएस