29 जून, 2021
कोपेनहेगन: स्पेन ने सोमवार को खेले गए यूरो कप मुकाबले में क्रोएशिया को 5-3 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रेगुलेशन टाइम तक दोनों टीमें 3- 3 की बराबरी पर थीं लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में स्पेन ने दो गोल करते हुए मुकाबला अपने हक में कर लिया।
इस मैच में स्पेन के लिए पाब्लो साराबिया ने 38वें, सीजर ने 57वें, फेरान टॉरेस ने 77वें, एल्वारो मोराता ने 100वें और मिखेल ओराजाबाल ने 103वें मिनट में गोल किया।
सर्बिया के लिए प्रेडी ने 20वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। इसके अलावा मिस्लाव ओसीलिक ने 85वें और मारियो पासालिक ने 92वें मिनट में गोल किया।
क्वार्टर फाइनल में स्पेन का सामना स्विट्जलैंड से होगा, जिसने मौजूदा विश्व चैम्पियन फ्रांस को 5-4 से हराकर अंतिम-8 दौर का टिकट कटाया है।
–आईएएनएस