आसान नहीं होगी रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में मुख्तार अब्बास नक़वी की जीत की राह

मोदी सरकार के अकेले मुस्लिम चेहरे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बीजेपी उन्हें रामपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि न पार्टी की तरफ से हुई है और ना ही उनकी तरफ से. अभी सिर्फ क़यास ही लगाए जा रहे हैं. सबसे अहम सवाल यह है कि क्या नक़वी के लिए रामपुर के लोक सभा के उपचुनाव के ज़रिए संसद जाने की राह आसान होगी?

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रामपुर और आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर आगामी 23 जून उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ से तो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है लेकिन रामपुर से अभी उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है. आज़मगढ़ सीट जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई है वहीं रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान के इस्तीफ़े से खाली हुई है. मुख़्तार अब्बास नक़वी का राज्यसभा में कार्यकाल 7 जुलाई तक है. इस बीच अगर बीजेपी उन्हें रामपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ाती है और वह जीत जाते हैं तो राज्यसभा का कार्यकाल ख़त्म होने से पहले वो लोकसभा के सदस्य बन जाएंगे. ऐसे में उनके मंत्री पद पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर वो चुनाव हार जाते हैं तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. ज्यादा से ज्यादा वो 6 महीने और मंत्री पद पर रह सकते हैं. क्योंकि संवैधानिक व्यवस्था के हिसाब से मंत्री तो कोई भी बन सकता है. लेकिन मंत्री बनने के बाद 6 महीने के अंदर उसे लोकसभा या राज्यसभा का चुनाव जीतकर संसद में आना पड़ता है.

बीजेपी में नक़वी की उम्मीदवारी पर विचार का दावा

बीजेपी के सूत्रों से ख़बर आ रही है कि नक़वी को रामपुर में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कह दिया गया है. बीजेपी सूत्रों सें मिली जानकारी के मुताबिक़ पार्टी मुख्तार अब्बास नक़वी को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है. हालांकि नक़वी रहने वाले तो प्रयागराज के हैं लेकिन उन्होंने अपना राजनीतिक कर्मक्षेत्र रामपुर को बनाया है. वो रामपुर में राजनीतिक रूप से लगातार सक्रिय रहे हैं. रामपुर उत्तर प्रदेश की एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50% से ज्यादा है. इस सीट पर नक़वी की सक्रियता लगातार बनी रही है. वो यहां से एकबार 1998 में लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन 1999 और 2009 में उन्हें यहां हार भी मिली थी. उसके बाद पार्टी ने लखवी को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौक़ा नहीं दिया.

नक़वी की जीत पर भारी हार का रिकॉर्ड

मुख्तार अब्बास नक़वी ने भले ही रामपुर को अपना राजनीतिक कर्मभूमि बना रखा हो.0भले ही वो यहां से एक बार जीते हों. लेकिन यहां उनके राजनीतिक पकड़ बहुत मजबूत हो ऐसा दावा नहीं किया जा सकता क्योंकि आंकड़ों के हिसाब से उनकी एक बार की जीत पर दो बार की उनकी हार भारी है. साल 1998 में मुख्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस की दिग्गज नेता बेगम नूर बानो को हराकर ख़ूब वाही लूटी थी. लेकिन वो रामपुर की सियासी पिच पर ‘वन टाइम वंडरब्वॉय’ ही साबित हुए. अगले ही साल हुए 1999 के चुनाव में वह बेगम नूर बानो से बुरी तरह हार गए थे. 2004 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े. लेकिन 2009 में उन्होंने एक बार फिर यहां से क़िस्मत आज़माई. लेकिन इस चुनाव में उन्हें बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी. उस चुनाव में मुख्तार अब्बास नक़वी सपा, कांग्रेस और बीएसपी के बाद चौथे नंबर पर रहे थे. उन्हें महज़ 61,503 वोट मिले थे. ये कुल पड़े वोटों सिर्फ़ 10.15% था.

पिछले दो लोकसभा चुनाव में नहीं मिला टिकट

आज भले ही बीजेपी में मुख्तार अब्बास नक़वी को रामपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ने पर चर्चा चल रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में उन्हें इस सीट से चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया. साल 2014 में वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. उस समय वह पार्टी में चुनाव समिति के प्रभारी भी थे. उनकी चुनाव लड़ने की तैयारी भी थी. लेकिन शायद 2009 में हुई उनकी बुरी तरह हार की वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया. ग़ौरतलब है कि 2014 का चुनाव अमित शाह के मार्गदर्शन में लड़ा गया था. ये भी कहा जाता है कि अमित शाह यूपी में किसी भी सीट पर मुसलमान को चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. लिहाज़ा नक़वी का टिकट इस नीति की भेंट चढ़ गया. 2019 के लोकसभा चुनाव में कहानी दोहराई गई. 2014 में तो बीजेपी रामपुर सीट जीतने में कामयाब हो गए थी लेकिन 2019 में उसे सपा बसपा और रालोद के गठबंधन के चलते ये सीट गंवानी पड़ी.

रामपुर में बीजेपी मज़बूत नहीं

रामपुर में बीजेपी कभी भी बहुत ज्यादा मज़बूत नहीं रही. बीजेपी ने 1991 में पहली बार राम लहर में रामपुर लोकसभा सीट जीती थी तब यहां से राजेंद्र कुमार शर्मा बीजेपी के टिकट पर जीते थे वह 1977 में भारतीय लोक दल के टिकट पर भी रामपुर से चुनाव जीत चुके थे उसके बाद 1998 में कार बाजार पुणे कांग्रेस के परंपरागत मुस्लिम वोटों में सेंध लगाकर बेगम नूर बानो को सियासी अखाड़े में धराशाई कर दिया था लेकिन अगले ही चुनाव में वह खुद धराशाई हो गए थे 414 में देशभर में चली मोदी के नाम की सुनामी के बीच बीजेपी रामपुर सीट जीत पाई थी डॉक्टर नेपाल सिंह को 22.18% 3,58,616 वोट ही मिले थे. उनसे हरने वाले समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को 3,35,181 यानि 20.73% वोट मिले थे. करीब 10% वोट कांग्रेस के नवाब काजिम अली खां ने ले लिए थे और बीएसपी के अनवर हुसैन ने भी 5% वोट हासिल कर लिए थे.

2019 में बीजेपी पर भारी पड़ा सपा-बसपा गठबंधन

2014 में भले ही मोदी लहर में बीजेपी ने रामपुर सीट जीत ली हो लेकिन 2019 में सपा-बसपा बीजेपी पर भारी पड़ा. समाजवादी पार्टी के आज़म खान ने बीजेपी की जयाप्रदा को क़रीब 1,20,000 वोटों से हराया. आज़म ख़ान को 5,59,717 वोट मिले थे. यह कुल पड़े वोटों के 52.69% थे. बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा को 4,49,180 वोट मिले थे जो कि कुल वोटों के 42. 26% थे. इस चुनाव में जयप्रदा को लेकर की गई एक टिप्पणी पर आजम खान के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था मुकेश पी अभी तक चल रहा है समाजवादी पार्टी यहां पहले से मजबूत स्थिति में रही है 2019 में बसपा का समर्थन पाकर और मजबूत हो गई थी. समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 और 2009 में जयप्रदा ही यहां से जीती थीं. 2004 में मुलायम सिंह के निर्देश पर आज़म ख़ान ने जयाप्रदा को जिताने में मदद की थी. लेकिन 2009 में आज़म के विरोध के बावजूद मुलायम सिंह जयप्रदा को यहां से जिताने में कामयाब रहे थे. जयप्रदा की लोकप्रियता और रामपुर से उनकी जीत का रिकॉर्ड के सहारे बीजेपी ने 2019 में असम का को हराने की कोशिश की थी लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम हो गई थी.

आसान नहीं होगी नक़वी की राह

अगर बीजेपी योगी सरकार के एकमात्र मुस्लिम चेहरे मुख्तार अब्बास नक़वी को रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाती है तो यह पार्टी और निक़वी दोनों के लिए जोखिम भरा क़दम हो सकता है. नकवी ने 2009 के बाद लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. रामपुर में बीजेपी बहुत ज्यादा मज़बूत नहीं है. अगर मोदी सरकार में अपने 8 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों की वजह से मुख्तार अब्बास नक़वी मुस्लिम वोट खींचने में कामयाब रहते हैं तो वो ये सीट निकाल भी सकते हैं. लेकिन रामपुर में बिछ रही चुनावी बिसात पर दूसरी पार्टियों के मोहरे भी चुनाव के नतीजों को प्रभावित करेंगे. बसपा प्रमुख मायावती ने रामपुर में उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उनका यह फैसला बीजेपी के पक्ष में भी जा सकता है और ख़िलाफ़ भी. कांग्रेस ने भी अगर अपना उम्मीदवार उतारा तो यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है. समाजवादी पार्टी में चर्चा है कि आज़म खान खुद या उनके परिवार से कोई यहां से उम्मीदवार हो सकता है. आज़म ख़ान क़रीब सवा दो साल जेल में रह कर आए हैं उनके प्रति जबरदस्त सहानुभूति है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जेल में रहकर चुनाव लड़ने के बावजूद विधानसभा चुनाव में उन्हें भरपूर जनसमर्थन मिला है. लोकसभा चुनाव में अगर वह खुद उनके परिवार से कोई उम्मीदवार होता है होता है सहानुभूति लहर पक्ष में जा सकती है.

इस सूरते हाल में अगर बीजेपी मुख्तार अब्बास नक़वी को रामपुर से उपचुनाव लड़ाने का जोखिम उठाती है तो फिर उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी. मोदी-योगी को व्यक्तिगत स्तर पर जाकर नक़वी के समर्थन में उतरना होगा. अगर बीजेपी उत्तर प्रदेश की एकमात्र मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट उपचुनाव में जीत जाती है तो यह मुसलमानों और देश के लिए एक बड़ा संदेश होगा.

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद पीएमएलए कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

रांची । जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर बुधवार को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। बहस सुनने के...

‘चलिए कांग्रेस ने किसी को तो उतारा’, गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को उतारे जाने पर बोले राव इंद्रजीत सिंह

गुरुग्राम । गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने इस पर तंज कसा है।...

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को खत्म किया, आज हमारी पार्टी उसकी गोद में जाकर बैठ गई : नसीब सिंह

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक नसीब सिंह ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ...

अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी बने

शिमला । अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक के पद पर तैनात 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अतुल वर्मा को बुधवार को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस...

बाराबंकी भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने नामांकन के दिन किया शक्ति प्रदर्शन

बाराबंकी । धूम-धाम के साथ बीजेपी प्रत्याशी राजरानी रावत सोमवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री...

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कोटा । पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पांच मई को उसका एग्जाम था। परिजनों...

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के बीच फल विक्रेता मोहिनी से पीएम मोदी ने की मुलाकात, फोटो वायरल

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। जहां वह लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी की...

सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के खिलाफ याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार से पूछे सवाल

नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली में जमीन हड़पने और जबरन वसूली के मामलों की अदालत की निगरानी में चल रही सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच के खिलाफ पश्चिम...

भाजपा का परिवार आरक्षण को खत्म करना चाहता है : अखिलेश यादव

एटा । उत्तर प्रदेश के एटा में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरक्षण मामले पर...

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत मंजूर, लेकिन सजा पर रोक से कोर्ट का इनकार

प्रयागराज । पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है। लेकिन उनकी सजा पर रोक से कोर्ट ने इनकार कर दिया है। इस...

संदेशखाली मुद्दे पर भाजपा का ममता पर हमला, आतंकियों को पनाह देने का आरोप

नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने ममता बनर्जी सरकार पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि संदेशखाली...

मलेरिया के ट्रांसमिशन पैटर्न को बदलने में जलवायु परिवर्तन जिम्‍मेदार : विशेषज्ञ

नई दिल्ली । गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस पर विशेषज्ञों ने कहा कि मलेरिया के ट्रांसमिशन पैटर्न को बदलने में जलवायु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मच्छर जनित बीमारी के बारे...

editors

Read Previous

दिल्ली में किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

Read Next

मनीष सिसोदिया होने वाले हैं गिरफ्तार- केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com