रांची । झारखंड के लोहरदगा जिले में बगड़ू थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप के आरोप में 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया।
यह वारदात शनिवार की शाम उस वक्त हुई थी, जब दो लड़कियां सेन्हा थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी के बाद घर लौट रही थीं। बारिश होने के कारण लड़कियां एक जगह रुक गईं, तो युवकों का एक समूह उन्हें पकड़कर अपने साथ ले गया और उनके साथ गैंगरेप किया। इनमें से एक लड़की की हालत गंभीर हो गई।
कुछ स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने वारदात को अंजाम देने वाले तीन-चार युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को अस्पताल में दाखिल कराया।
दो दिनों में पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को बगड़ू और चोरगाईं में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। वारदात के विरोध में रविवार की शाम स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था।
–आईएएनएस