पूर्णिया । बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तर की विभागीय समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज और गोदाम बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग पैक्स के माध्यम से किसान, बुनकर और महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है, मगर 30 प्रतिशत सब्जी बर्बाद हो जाती है। सरकार बिहार के सब्जी उत्पादकों को बेहतर उत्पादन और बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर काम कर रही है।
मंत्री प्रेम कुमार ने सब्जियों के निर्यात और विपणन को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में किसान सब्जी उत्पादन करते हैं, लेकिन उन्हें सही बाजार नहीं मिल पाता है। बिहार के 534 प्रखंडों में से 460 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय सहयोग समिति का गठन किया जा चुका है। प्रखंड स्तर पर 10,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल का चयन किया जा चुका है, जिसमें 10 टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज और 20 टन की क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। इसका निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जलवायु और मिट्टी के आधार पर डेटा तैयार किया जा रहा है। पूर्णिया जिले में परवल और मिर्च का ज्यादा उत्पादन हो रहा है। विभाग बिहार में सब्जियों के उत्पादन और खपत पर भी आंकड़ा जुटा रहा है। सब्जियों के खपत से ज्यादा सब्जियों के उत्पादन की स्थिति में देश के अन्य राज्यों में भेजने की योजना बनाई जा रही है। देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां परवल या कई अन्य तरह की सब्जियों की उपज नहीं होती है। बिहार के किसानों को इससे न केवल अच्छा बाजार मिल सकेगा, बल्कि उत्पाद के अच्छे मूल्य भी मिल सकेंगे।
–आईएएनएस