पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की आज घोषणा हो रही है। चुनाव आयोग ने इसके लिए दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करेंगे।
चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही इन सभी राज्यों में आदर्श आचार चुनाव संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी।
विज्ञान भवन में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दोनों चुनाव आयुक्त भी होंगे और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पांच राज्यों की विधानसभा के लिए चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।