भोपाल, 25 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रशासनिक सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार को हो रही है। इस परीक्षा में तीन लाख 44 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा प्रदेश के समस्त 52 संभाग व जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित हो रही है। प्रदेश में इस परीक्षा में कुल तीन लाख 44 हजार 491 विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इनके लिए कुल एक हजार 11 केद्र बनाए गए है। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हो रही है।
बताया गया है कि समस्त मुख्यालयों पर कोविड-19 संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है, जिसमें समस्त कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।