वाशिंगटन, 23 जुलाई (आईएएनएस)| दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़कर 19.25 करोड़ से ज्यादा हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 41.2 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और अब तक 374 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या और प्रशासित टीके की कुल संख्या क्रमश: 192,516,387, 4,127,963 और 3,746,414,242 है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,282,698 और 610,190 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,257,720 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,523,711), फ्रांस (5,996,060), रूस (5,979,027), यूके (5,626,311), तुर्की (5,563,903), अर्जेंटीना (4,812,351), कोलंबिया (4,692,570), इटली (4,302,393) , स्पेन (4,249,258), जर्मनी (3,758,425) और ईरान (3,623,840) हैं।
कोरोना के कारण हुई मौतों में ब्राजील 547,016 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारत (418,987), मेक्सिको (237,626), पेरू (195,243), रूस (149,012), यूके (129,266), इटली (127,920), कोलंबिया (117,836), फ्रांस (111,749) और अर्जेंटीना (103,074) एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होने वाले देश हैं।