बीजिंग । चीनी मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 47वीं विश्व कौशल प्रतियोगिता के लिए चीनी प्रतियोगियों की सूची की घोषणा की। 68 खिलाड़ी 59 प्रतियोगिताओं में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के लिए 68 अभ्यर्थी की सूची भी घोषित की गई। सूची के अनुसार चीन विमान रखरखाव, विद्युत उपकरण, डिजिटल निर्माण, मोबाइल एप्लिकेशन विकास, सीएडी मैकेनिकल डिजाइन, मेक्ट्रोनिक्स, औद्योगिक नियंत्रण, स्वायत्त मोबाइल रोबोट सहित प्रतिस्पर्धी परियोजनाओं में भाग लेता है।
विश्व कौशल प्रतियोगिता उच्चतम स्तर वाली विश्व व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता है और इसे “विश्व कौशल ओलंपिक” के रूप में जाना जाता है। 47वीं विश्व कौशल प्रतियोगिता सितंबर में फ्रांस के ल्योन में आयोजित की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस