मुंबई । मशहूर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति-लेखक हर्ष लिंबाचिया बुधवार को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर किया और यादगार तस्वीरें-वीडियो शेयर किए।
इस कड़ी में सबसे पहले मशहूर पटकथा लेखक हर्ष लिम्बाचिया ने इंस्टाग्राम पर परिवार संग तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “आठ साल बीत गए, अब पूरी जिंदगी साथ चलना है।”
दूसरी तरफ भारती सिंह ने भी एक प्यारा सा मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हर्ष, भारती और गोला नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ भारती ने प्यारा सा कैप्शन लिखा, “आठ साल पहले आज के दिन ‘गोले’ और ‘काजू’ के मम्मी पापा की शादी हुई थी।”
भारती के पोस्ट शेयर करने के बाद अभिनेता पार्थ समथान और गायिका निति मोहन ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि काजू भारती के दूसरे बच्चे का नाम है।
दरअसल, भारती जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। हाल ही में भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की थीं।
इसके बाद दूसरे बच्चे के घर का नाम भारती ने अपने यूट्यूब ब्लॉग पर रिवील किया था। भारती ने फैंस को बताया, “जब हम सोनोग्राफी के लिए गए, तो गोला उसे देखकर ‘काजू’ बोलता है, तो हमने सोचा है कि हमारा दूसरा बच्चा चाहे लड़की हो या लड़का, उसका घर का नाम ‘काजू’ होगा।”
भारती और हर्ष ने 7 साल तक रिलेशन में रहने के बाद 3 दिसंबर 2017 को गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी। दोनों की मुलाकात कॉमेडी सर्कस शो में हुई थी, जहां हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे, तो भारती भी एक कंटेंस्टेंट थीं। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर बाद में प्यार। शादी के बाद दोनों ने कई शो होस्ट किए थे।
–आईएएनएस











