नई दिल्ली: दिल्ली विश्विद्यालय से उर्दू के सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्री जावेद को परसों रात मैक्स अस्पताल में ब्रेन हैमरेज के कारण भर्ती कराया गया।
श्री जावेद के मित्रों के अनुसार वह अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं।कल उनके मस्तिष्क का ओपेराशन कराया गया। उनकी हालत चिंता जनक है।
डॉक्टर उनकी लगातार निगरानी कर रहें।24 घण्टे के बाद ही उनकी स्तिथि का बारे में कुछ कहा जा सकता है।
अलीजावेद की बीमारी को लेकर उर्दू समाज मे गहरी चिंता है और सोशल मीडिया में लेखकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना कीहै।
श्री जावेद जेनयू से उर्दू में पीएचडी करने के बाद दिल्ली विश्विद्यालय के जाकिर हुसैन कालेज में पढ़ाया और बाद में वह डी यू के उर्दू विभाग में प्राध्यापक बन गए।वह कुछ नेशनल कौंसिल फ़ॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू के निदेशक भी रहे।।