दुनिया में युद्ध के हालात, देश में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत व स्थिर सरकार जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र ( संकल्प पत्र ) जारी करने के बाद दुनिया के तनावपूर्ण माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि आज विश्व में अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं, युद्ध की स्थिति बनी हुई है और वैश्विक संकट व तनाव भरे वैश्विक माहौल में दुनिया भर में बसे भारतीयों की सुरक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया में इतने प्रकार के तनाव और संकट फैले हुए हों, तब ऐसे समय में भारत में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की जरूरत कई गुना बढ़ जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में फिर से चुनाव में जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के लिए दल से बड़ा देश है और वह देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा देश हित में समान नागरिक संहिता को लागू करने को देश के लिए अहम मानती है। केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद के सरकार के एजेंडे को सामने रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने देखा है कि 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर कितनी बड़ी और कड़ी कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं और भ्रष्टाचारियों पर ऐसे ही निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून को नतीजे आने के बाद तेजी से काम शुरू हो जाएगा। सरकार पहले ही 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करना प्रारंभ कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र वह मोदी की गारंटी के रूप में देशवासियों के समक्ष आशीर्वाद के लिए रख रहे हैं। 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए भाजपा यह संकल्प पत्र लेकर आई है। वह देशवासियों से प्रार्थना करते हैं कि इस संकल्प पत्र को लागू करने के लिए, देश को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए, उन्हें आशीर्वाद दें, उनकी शक्ति और ज्यादा बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि नारीशक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है। भाजपा ने अनुच्छेद 370 हटाया और वे सीएए लेकर आए। उन्होंने वादा किया कि भाजपा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार करेगी। देश में तीन प्रकार की वंदे भारत- स्लीपर, चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो चलेगी। उसी प्रकार से आधुनिक और विकसित भारत की दिशा में आज अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और पूर्ण होने की ओर है। अब भाजपा का संकल्प है कि आने वाले समय में उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत में एक-एक बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट से आधुनिकता की तरफ जाने को गति दिया जाए। इसके लिए जल्द ही सर्वे शुरू होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के संकल्प पत्र के बारे में कहा कि यह संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है, यह संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभों- युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीबों और किसानों को सशक्त करता है।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत की बुनियाद को भाजपा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है। सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए-नए एजुकेशन इंस्टीट्यूट खोल रहे हैं, यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देशभर में हाइवे, रेलवे, एयरवे और वॉटर वे को आधुनिक बना रहे हैं। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 5जी का विस्तार कर रहे हैं, 6जी पर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से वादे करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और सस्ती हो। उन्होंने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को चार करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब उनकी सरकार तीन करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेगी। अभी तक सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया जाएगा।

उन्होंने 10 वर्षो के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। 10 वर्षों में दिव्यांगों को अनेक सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।

पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले पांच वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे। वह गांव की पूरी अर्थव्यवस्था को संपूर्णता में देखते हैं। इसलिए खेती हो, पशुपालन हो या मछलीपालन, इन सभी को सशक्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलता रहेगा। भाजपा ने किसान समृद्धि केंद्रों के विस्तार का भी संकल्प लिया है। भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करेगी। दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारा गौरव है। तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रयास करेगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और चुनाव घोषणा पत्र समिति की संयोजक और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंच पर बुलाकर कई लाभार्थियों को संकल्प पत्र दिया। चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र के विमोचन कार्यक्रम में बताया कि संकल्प पत्र समिति के पास लगभग 15 लाख सुझाव आए।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि यह सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। उसी को कार्यरूप देते हुए पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

–आईएएनएस

गाजा में युद्ध जारी रहा तो इजरायल के साथ कोई समझौता नहीं : हमास

गाजा । हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि इजरायल अगर गाजा में युद्ध समाप्त नहीं करता है तो वो उसके साथ कोई समझौता नहीं होगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ...

चीन और अमेरिका में पांच मुद्दों पर बनी सहमति

बीजिंग । चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 26 अप्रैल को राजधानी पेइचिंग में बातचीत की। दोनों नेताओं ने विचारों के आदान-प्रदान पर पांच...

सपा-कांग्रेस को नहीं छीनने दूंगा ओबीसी समाज का आरक्षण : पीएम मोदी

बरेली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेली के आंवला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं यूपी के ओबीसी समाज...

पीएम मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला : जेपी मॉर्गन सीईओ

नई दिल्ली । वैश्विक बैंकिंग दिग्गज जेपी मॉर्गन चेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेमी डिमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 मिलियन (40 करोड़) लोगों को...

नमो ऐप पर ‘मोदी मीटर’ से नाप सकेंगे राजनीति की नब्ज, 2024 चुनाव का क्या हो सकता है परिणाम, यहां से लगाएं अनुमान

नई दिल्ली । भारत में चुनावी महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक नमो ऐप पर 'मोदी मीटर' नाम के एक अनूठे और इंटरैक्टिव...

पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर नहीं मिला ईरानी राष्ट्रपति रईसी का समर्थन

इस्लामाबाद । ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने पाकिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन सोमवार को यहां मेजबान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश को...

गाजा मामले में विरोध प्रदर्शन पर लंदन पुलिस प्रमुख से पद छोड़ने की मांग हुई तेज

लंदन । लंदन के मेट्रोपॉलिटन (मेट) पुलिस प्रमुख को फिलीस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों से निपटने के मामले को लेकर पद छोड़ने की मांग का सामना करना पड़ रहा है। कैम्पेन...

फिलिस्तीनी लोगों की स्वतंत्र राज्य स्थापित करने की इच्छा नजरअंदाज नहीं हो सकती:चीन

बीजिंग । संयुक्त राष्ट्र में चीनी स्थायी प्रतिनिधि फ़ू छ्ओंग ने कहा कि फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बेहद दुखद तरीके से चेतावनी दी है कि हम अब फिलिस्तीनी...

मोदी सरकार एक और कूटनीतिक सफलता की ओर अग्रसर, ईरान के कब्जे से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का जल्द मिलेगा समाधान

नई दिल्ली । हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार की सफल कूटनीति का नतीजा सामने आया, जब कतर में मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों की...

2014 तक देश की घिसटती अर्थव्यवस्था को 2024 आते-आते मोदी सरकार ने दी रफ्तार

नई दिल्ली । देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। नरेंद्र मोदी सरकार जनता के बीच तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रही है। वहीं विपक्षी दलों के...

कोविड महामारी के दौरान एक सामाजिक कार्यकर्ता को जब रात ढाई बजे आया पीएम मोदी का फोन

नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी को एक सख्त छवि वाले नेता के तौर पर सभी जानते हैं। लेकिन, उनके दूसरे पहलू के बारे में कम ही लोगों को पता है।...

मिस्र, जॉर्डन व फ्रांस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का किया आग्रह

काहिरा । मिस्र, जॉर्डन और फ्रांस ने गाजा पट्टी में तत्काल युद्धविराम का आग्रह किया है, जहां छह महीने से इजराइली बमबारी जारी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि...

admin

Read Previous

भाजपा ने घोषणा पत्र में मुफ्त राशन, निशुल्क इलाज, शून्य बिजली बिल सहित किए कई वादे

Read Next

भाजपा के संकल्प पत्र पर सीएम योगी बोले, देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com