बीजेपी ने तैयार किया दक्षिणी राज्यों में पैर पसारने का ब्लूप्रिंट?

2024 के लोकसभा चुनाव में अभी पौने दो साल बाकी हैं । लेकिन बीजेपी ने अभी से सियासी किलेबंदी शुरू कर दी है । उत्तर, मध्य और पूर्वोत्तर के बाद अब बीजेपी दक्षिण भारत पर पूरी तरह राजनीतिक रूप से क़ब्ज़े का तैयारी में है । पार्टी ने इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है । हाल ही में हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद दक्षिण भारतीय राज्यों की चार बड़ी हस्तियों को राज्यसभा में नामित करके बीजेपी ने इसके संकेत दे
दिए है ।

चार राज्यों से चार बड़ी हस्तियां राज्यसभा में

मोदी सरकार ने मनोनीत कोटे दक्षिण भारत से चार बड़ी हस्तियों को राज्यसभा के लिए नामित किया है । ये क़दम उठाकर मोदी सरकार ने दूरगामी राजनीतिक संदेश दिया है । पूर्व दिग्गज एथलीट पीटी उषा केरल से आती हैं तो मशहूर संगीतकार इलैयाराजा तमिलनाडु से हैं । दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने पटकथा लेखक एवं निर्देशक वी विजयेंद्र प्रसाद आंध्र प्रदेश से और आध्यात्मिक गुरु वीरेंद्र हेगड़े का ताल्लुक कर्नाटक हैं । इस तरह मोदी सरकार ने दक्षिण भारत के चार प्रमुख राज्यों से एक-एक सदस्य को उच्च सदन भेज रही है । निश्चित रूप से बीजेपी की कोशिश इन नामी हस्तियों के जरिए दक्षिण के चारों राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने की है । पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर सभी के साथ अलग-अलग अपनी तस्वीर साझा करके बधाई दी । साथ ही उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया ।

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनी योजना

इससे पहले 2-3 जुलाई को हैदराबाद में हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दक्षिणी राज्यों में जनाधार बढ़ाने की रणनीति का खाका तैयार किया गया था । अब बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने म जुट गई है । दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक और तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं । जबकि आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ होंगे । बीजेपी हर राज्य में वहां के जातीय समीकरणों और अन्य राजनीतिक मुद्दों क साथ अलग रणनीति पर काम कर रही है ।

लेकिन हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, परिवारवाद, जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर फोकस और डबल इंजन की सरकार का हर राज्य की चुनावी रणनीति
के केंद्र में रहेगा ।

दक्षिण के पांच राज्यों की 129 लोकसभा सीटों पर नज़र

दरअसल बीजेपी की नज़र दक्षिण के पांच राज्यों की कुल 129 लोकसभा सीटॉं पर है । उसके पास इनमें से अभी सिर्फ 28 सीटें हैं । इनमें भी 25 सीटें अकेले कर्नाटक की हैं । कर्नाटक बीजेपी के लिए दक्षिण का प्रवेश द्वार है । बीजेपी ने 2008 में सबसे पहले यहां पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी ।
लेकिन 2013 में उसे कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था । 2018 में भी बीजेपी बहुत से कुछ ही दूर रहकर सत्ता हासिल करने में नाकाम रही थी । तब कांग्रेस ने जनता दल सेकुलर को समर्थन देकर गठबंधन सरकार बनाई थी । लेकिन ये सरकार ज्यादा दिन चली थी । बीजेपी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत इस सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बना ली थी । अब बीजेपी लक्ष्य अगले लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत की 130 में से 65-75 सीटें जीतने का है । इसके लिए वो 100 सीटों पर फोकस करेगी ।

कर्नाटक में आक्रामक हिंदुत्व का मुद्दा

सबसे पहले अगले साल अप्रैल-मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं । इन चुनावों में बीजेपी के सामने अपनी सरकार को बचाने की चुनौती है । इसके लिए बीजेपी ने आक्रामक हिंदुत्व का मुद्दा गरमा कर पहले से ही माहौल तैयार कर रखा है । सीएम बदलकर बीजेपी पहले ही सत्ता विरोधी लहर को रोकने का काम कर चुकी है । कर्नाटक में साल भर से गरमा रहे हिजाब और हलाल जैसे मुद्दे पार्टी के लिए काफी फायदेमंद माने जा रहे रहें हैं । धर्मांतरण विरोधी बिल, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने जैसे मुद्दों पर पार्टी आक्रामक है । कर्नाटक में अगर बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी कर लेती है तो उसके लिए 2024 में लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव में जीती हुई 25 सीटें बचाने का रास्ता आसान हो जाएगा । इसका फायदा उसे दक्षिण के अन्य राज्यों में मिल सकता है ।

तेलंगाना में गांव-गांव तक कमल निशान

तेलंगाना में अगले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं । ये टीआरएस का मज़बूत किला है।बीजेपी के लिए इसे भेद पाना बड़ी चुनौती है। पिछले चुनाव में टीआरएस ने 46 ।9% वोट हासिल करके राज्य की 119 में 88 सीटें जीत कर सत्ता में धमाकेदार वापसी की थी ।

कांग्रेस 28.5% वोटों के साथ 19 सीटों पर सिमट गई थी । बीजेपी सिर्फ एक ही सीट जीत पाई थी । जबकि 2014 में वो 5 सीटें जीती थी । उसके लिए संतोष की बात ये रही कि 7.1% वोट मिले थे । 2019 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा के मुकाबले उसका वोट 12% बढ़ा था । पार्टी राज्य में लगातार अपना राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा रही है । संगठन को मज़बूत कर रही हैं । वॉल राइटिंग के जरिए हर गांव-गांव तक कमल पहुंच रही है । बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं ।

आंध्र प्रदेश में ‘शून्य’ से ‘शिखर’ जाने के लिए संघर्ष
आंध्र प्रदेश में बीजेपी के सामने शून्य से शिखर तक जाने की बड़ी चुनौती है । पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज़ 0 .84% वोट मिले थे । उसका खाता तक नहीं खुला था । जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में उसने 4 सीटें जीती थीं । 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उसने 2014 में जीती 4 सीटों में से दो गंवा दी थी । लोकसभा चुनाव में उसे 0. 96% वोट मिले थे । उसे 7.56% वोटों का नुकसान हुआ था । पिछले साल नवंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर कहा था बीजेपी राज्य में अपने दम पर शून्य से शिखर तक
पहुंचेगी । तेलगुदेशम पार्टी या वाईएसआर कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा । राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसी रणनीति पर आगे बढ़ने की फैसला हुआ है । पिछले 3 साल में पार्टी हर जिले और मंडल तक पहुंची । हर तीन-चार बूथ पर एक शक्ति केंद्र है । यहां युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित सभी संगठनों की टीम है । पार्टी ने 8 लाख से ज्यादा वेरीफाईड सदस्य बनाए हैं ।

तमिलनाडु अपने पैरों पर खड़े होने की चुनौती

दक्षिण भारतीय राज्यों में तमिलनाडु सबसे बड़ा राज्य है । यहां लोकसभा की 39 और विधानसभा में 234 सीटें हैं । बीजेपी यहां कभी डीएम के साथ गठबंधन में रही तो कभी एआईएडीएमके के साथ । केंद्र की सत्ता में आने के बाद से वो एआईएडीएमके के साथ है । पिछले विधानसभा चुनाव में उसने 4 सीटें जीती थी । 20 साल बाद बीजेपी को तमिलनाडु विधानसभा में प्रवेश का मौका मिला है । भगवा पार्टी पहली बार 1996 में एक सीट जीती थी । 2001 में बीजेपी ने डीएमके गठबंधन में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था । पार्टी ने तब भी चार सीटे जीती थीं । उसके बाद लगातार तीन चुनावों में उसका खाता नहीं खुला । अब बीजेपी राज्य में अपने पैरो पर खड़ा होने की कोशिश कर रही है । उसने अपने दम पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ा । ज्यादातर युवाओं को टिकट दिया । 5000 से
ज्यादा ऐसे युवाओं की पहचान की, जो पार्टी को मजबूत कर सकते हैं । इस चुनाव में उसे 5 ।4% वोट मिले, पिछले विधानसभा चुनाव में 2. 62% वोट मिले थे । अब पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में खाता खोलने का है । इसके लिए जीतने वाली सीटों की पहचान की जा रही है ।

केरल में संभावनाओं की तलाश

केरल में बीजेपी अपने विस्तार की अपार संभावना देख रही है । हालांकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को केरल में तगड़ा झटका लगा था । वो विधानसभा में खाता तक नहीं खोल पाई थी । उससे पिछले चुनाव में जीती हुई एक मात्र सीट भी उसन गंवा दी थी । मेट्रो मैन के नाम से मशहूर उसके सीएम कैंडिडेट ई श्रीधरन तक चुनाव हार गए थे । लेकिन उसके लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि वो एक भी सीट न जीतकर 11.3% वोट पाकर राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी बन गई थी । 62 सीट जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी सीपीआईएम को 25.1% वोट मिले थे । वहीं 21 सीट जीतने वाली कांग्रेस को 24.7% वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थी ।

2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की 20 में से 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था । हालांकि बीजेपी खाता नहीं खुला था । लेकिन उसे 15.54% वोट मिले थे । पथनमथिट्टा सीट पर तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद बीजेपी लगभग 30% वोट हासिल करने में सफल रही । वहीं त्रिशूर सीट पर केरल के प्रसिद्ध अभिनेता सुरेश गोपी ने भगवा पार्टी के लिए 28% वोट हासिल कि थे । 2020 के स्थानीय निकाय के चुनावों में उसे 15.02% वोट मिले थे । इसका मतलब है कि राज्य में बीजेपी सीटें भले ही न जीत रही हों लेकिन उसका जनाधार धीरे-धीरे बढ़ रहा है । बीजेपी अपने हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दों के सहारे अपने पैर जमाने की रणनीति पर काम कर रही है ।

दरअसल दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है जबकि पाने के लिए पूरा मैदान है । इसी लिए वो खुले आसमान में पंख पसार कर उड़ान भरने की तैयारी कर रही है । बीजेपी रणनीतिकारों को उम्मीद है कि पार्टी की रणनीति और उसके कार्यकर्ताओं का हौसला एक न दिन उसे उत्तर भारतीय राज्यों की तरह दक्षिण भारतीय राज्यों की सत्ता तक भी पहुंचाएगा । इसी मक़सद से बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की विशाल फौज के साथ राजनीतिक ज़मीन का जुताई में जुट गई हैं ।

‘केजरीवाल चूड़ियां पहन लें, स्वाति मालीवाल मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली । दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को चूड़ियां लेकर पहुंचीं भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ‘स्वाति मालीवाल पिटाई प्रकरण’ में दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये पर...

देश की जनता पीएम मोदी के साथ : अनुराग ठाकुर

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) । केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर सेे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की गूंज...

इंडी गठबंधन तुष्टीकरण की गर्त में गिरता चला जा रहा है : पीएम मोदी

जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जौनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी संतुष्टिकरण से...

कर्नाटक कांग्रेस में जल्द ही भगदड़ देखने को मिलेगी : विजयेंद्र

बेंगलुरु, 15 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस में भगदड़ देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया...

झारखंड में ‘फर्स्ट फेज’ की वोटिंग का इशारा, नक्सलियों की मांद में लोकतंत्र का जश्न-ए-बहारा

रांची । झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर जंगल-पहाड़ों से घिरे दुरूह इलाकों में 13 मई को हुई वोटिंग का एक इशारा बिल्कुल साफ है। वह यह कि जिन इलाकों...

सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डाल देंगे : राहुल गांधी

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने...

तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट

पटना । बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच झड़प हुई...

बंगाल पीडीएस मामला : ईडी ने खाद्य विभाग से मांगी राशन कार्डधारकों की जानकारी

कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राशन घोटाले के आरोपों की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत आने वाले...

बिहार में चौथे चरण का चुनावी शोर थमा, पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

पटना । बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर शनिवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर,...

महबूबा मुफ्ती का प्रशासन पर चुनाव में बेइमानी की कोशिश का आरोप

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन चुनाव मेें बेइमानी की कोशिश कर रहा है। शनिवार को यहां एक संवाददाता...

तेजस्वी के बयान पर चिराग का पलटवार, ‘जितनी चिंता हमारी करते हैं, उतनी प्रदेश की करते तो जंगलराज नहीं होता’

पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव के 'आरक्षण की समझ नहीं' वाले बयान पर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि वे जितनी चिंता हमारी...

‘मुझे जीते जी और मरने के बाद भी जमीन में गाड़ नहीं पाओगे’, प्रधानमंत्री मोदी का संजय राउत पर पलटवार

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी रैली को संबोधित किया। एक तरफ जहां उन्होंने कांग्रेस...

editors

Read Previous

जयपुर में आयोजित हो रही उत्तर क्षेत्रीय परिषद की  बैठक में  अमित शाह राजस्थान की अपेक्षाएँ पूरी करेंगे?

Read Next

यूरोपीय रेलवे, यूक्रेन को अनाज निर्यात में करेगा मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com