रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बदल रही बड़े पर्दे पर स्टोरीटेलिंग की परिभाषा, आदित्य धर ने थ्रिलर फिल्मों को दिया नया आयाम

निर्देशक/लेखक | रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी। फिल्म की अवधि: 196 मिनट, आईएएनएस रेटिंग: 4.5 स्टार

‘धुरंधर’ इस साल की उन कुछ फिल्मों में शामिल हो गई है जिसने सिनेमाघरों में आते ही माहौल बदल दिया। निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म किसी तूफान की तरह दर्शकों पर असर छोड़ती है, जो तेज, दमदार और पूरी तरह हिलाकर रख देने वाला हो। यह सिर्फ एक स्पाई-थ्रिलर नहीं बल्कि एक ऐसा सिनेमाई अनुभव है जिसे लोग लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे। फिल्म भारतीय जज्बे को अंतरराष्ट्रीय स्तर की भव्यता के साथ जोड़ती है और दिखाती है कि कैसे एक बड़े पैमाने की कहानी भी दिल के बहुत करीब हो सकती है। आदित्य धर ने इस फिल्म के जरिए फिर साबित कर दिया है कि वे उन कुछ निर्देशकों में से हैं जो विशाल कैनवास पर काम करते हुए भी कहानी की भावनाओं और किरदारों को प्राथमिकता देते हैं।

फिल्म की कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है, जिनमें आईसी-814 हाईजैक और 2001 का संसद हमला शामिल हैं। कहानी इन घटनाओं को सिर्फ संदर्भ के तौर पर नहीं दिखाती, बल्कि उन राजनीतिक और खुफिया हलचलों को भी सामने लाती है, जो उस समय देश के भीतर चल रही थीं। शुरुआत से ही फिल्म किसी सीन को खींचती नहीं और तेजी से अपने मूल विषय पर आती है। आर. माधवन द्वारा निभाया गया आईबी चीफ अजय सान्याल का किरदार फिल्म का आधार है। उनका सधा हुआ अभिनय, भारी व्यक्तित्व और संवाद अदायगी हर सीन में अलग चमक लाती है। उनकी मौजूदगी ही कहानी में तनाव, विश्वसनीयता और गंभीरता का एहसास दिलाती है।

फिल्म का एक अहम हिस्सा वह आर्काइव फुटेज है, जिसे बहुत प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल किया गया है। 9/11 जैसी विश्व स्तरीय घटनाओं की झलकियों के साथ आतंकियों की बातचीत और योजनाओं की ऑडियो क्लिप कहानी को बेहद वास्तविक और डरावना बना देती है। यह सीक्वेंस दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाता है। फिल्म बड़ी घटनाओं के माध्यम से यह याद दिलाती है कि भारत किन परिस्थियों में अपनी रणनीति और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करता आया है। इस तरह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित करती है।

रणवीर सिंह इस फिल्म में अपने करियर का सबसे प्रभावशाली अभिनय लेकर आए हैं। उनका किरदार हमजा एक ऐसा युवा है जो अतीत में हुई घटनाओं के दर्द को लेकर जी रहा है, उसमें बहुत गुस्सा है। कहानी दिखाती है कि कैसे वह एक असुरक्षित, भावनात्मक स्थिति में जी रहे युवक से धीरे-धीरे एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड ऑपरेटिव बनता है। यह बदलाव कई परतों में दिखाया गया है, और रणवीर ने इसे इतनी बारीकी और मजबूती से निभाया कि हर सीन में उनका प्रभाव कहीं अधिक बढ़ जाता है। उनका गुस्सा और भावनाएं स्क्रीन पर वास्तविक महसूस होती हैं। खासकर फिल्म के दूसरे हाफ में, वह पूरी तरह कहानी का पर्याय बन जाते हैं।

सह-कलाकारों की बात करें तो हर चेहरे पर किरदार का प्रभाव साफ दिखता है। अक्षय खन्ना शायद ही किसी फिल्म में इतने खतरनाक और शातिर विलेन की भूमिका में दिखे हों, जितने वे इस फिल्म में नजर आए हैं। उनका डर, सोच-समझकर बोलना और हर पल कुछ बड़ा प्लान करने वाला रवैया उन्हें बेहद यादगार बनाता है। संजय दत्त फिल्म के सबसे दमदार किरदारों में से एक हैं, जो अपने टकराव वाले अंदाज से कहानी में जंग का अहसास लाते हैं। अर्जुन रामपाल अपने शांत लेकिन खतरनाक व्यक्तित्व से कहानी में और तनाव भरते हैं। वहीं सारा अर्जुन, जो इस फिल्म से डेब्यू कर रही है, काफी परिपक्व नजर आती हैं। हर कलाकार की मेहनत इस बात से साबित होती है कि किसी भी सीन में कोई भी किरदार कमजोर नहीं लगता। सभी मिलकर कहानी को असली बनाते हैं।

अगर फिल्म की गति, संपादन और संगीत की बात की जाए तो ये इसके सबसे मजबूत स्तंभ हैं। लगभग 214 मिनट की लंबी फिल्म होने के बावजूद दर्शक कहीं भी उबाऊ महसूस नहीं करते। हर सीन कहानी को आगे लेकर जाता है और हर मोड़ पर कुछ नया जुड़ता है। बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म में जान डालने का काम करता है। कहीं डर, कहीं रहस्य, कहीं गुस्सा और कहीं देशभक्ति, यह हर सीन की भावना को और गहरा बना देता है। कई लोग इसे साल का नहीं बल्कि दशक का सबसे प्रभावी साउंडट्रैक मान सकते हैं। संगीत की वजह से फिल्म की थ्रिलर शैली कई गुना प्रभावशाली हो जाती है।

फिल्म हिंसा पर ज्यादा निर्भर नहीं करती, हालांकि तीन सीक्वेंस ऐसे हैं जो काफी तीखे हैं और अपनी जगह पूर्णतः सही लगते हैं। बाकी कहानी में असली तनाव किरदारों की भावनाओं, उनके फैसलों और राजनीतिक साजिशों से पैदा होता है। पहला हाफ दुनिया को सेट करता है और इंटरवल दर्शकों को इतनी गहरी झकझोर देता है कि वे दूसरा हाफ देखने को और उत्सुक हो जाते हैं। इंटरवल के बाद राजनीतिक चालें, सत्ता समीकरण और हमजा की बढ़ती ताकत कहानी को और जटिल और दिलचस्प बनाती हैं। हमजा की अंडरवर्ल्ड यात्रा, उसके रिश्ते और उसकी रणनीति फिल्म को दूसरे भाग की ओर बहुत मजबूती से ले जाती है।

ज्योति देशपांडे, लोकेश धर और आदित्य धर ने प्रोडक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। बड़े सेट, रियल लोकेशन, दमदार एक्शन और शानदार कलाकारों की मौजूदगी फिल्म की भव्यता दिखाती है। बी62 स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज ने इस प्रोजेक्ट को बड़े पैमाने पर सपोर्ट किया, जिसके कारण यह फिल्म तकनीकी और विजुअल रूप से भारतीय सिनेमा का नया स्तर पेश करती है।

‘धुरंधर’ एक ऐसा अनुभव है जो भारतीय स्पाई-थ्रिलर शैली को नई दिशा देता है। निर्देशक आदित्य धर की समझ और रणवीर सिंह का उग्र, भावनात्मक और शक्तिशाली अभिनय फिल्म को साल की सबसे मजबूत फिल्मों में जगह देता है। कहानी जहां खत्म होती है, वहीं से दूसरे पार्ट के लिए उत्सुकता शुरू हो जाती है। यह फिल्म दर्शकों को सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक गहरी, सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी भी देती है, और यही इसे खास बनाती है।

–आईएएनएस

जया बच्चन के पैपराजी को लेकर दिए बयान पर बोली अमीषा पटेल, कहा, “मैं मीडिया से प्यार करती हूं”

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन हमेशा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सांसद को मीडिया और पैपराजी पर कई बार भड़कते हुए देखा गया है,...

नहीं रहे रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी: द बॉस’ बनाने वाले एवीएम सरवनन, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

चेन्नई । तमिल फिल्म जगत की नींव कहे जाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन का निधन हो गया है। गुरुवार की सुबह निर्माता के निधन की पुष्टि हुई। बताया...

कलाकार को जीवन भर के संघर्ष के बाद सिर्फ मरने के बाद ही सम्मान मिलता है : दिलजीत दोसांझ

मुंबई । साल 2024 में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'चमकीला' आई थी, जोकि पंजाबी लोकगायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म को कई कैटगिरी में नॉमिननेट किया...

‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस: आमिर खान ने एक्टर वीर दास से पूछ लिया, ये क्या बनाया है?

मुंबई । आमिर खान प्रोडक्शंस औरअभिनेता वीर दास मिलकर फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' लेकर आ रहे हैं। बुधवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। खास...

शादी के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने बहनों के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

मुंबई । अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में सीरीज 'द फैमिली मैन' के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु से...

‘बिग बॉस 19’ से बेघर होने पर टूटी अशनूर कौर, बोलीं- काश तान्या की चोट के बारे में किसी ने पहले बताया होता

मुंबई । रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक्ट्रेस अशनूर कौर ने साफ-सुथरी और सादगी भरी इमेज के साथ लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शकों को उनसे...

तेलंगाना के मंत्री की चेतावनी, ‘माफी नहीं मांगी तो पवन कल्याण की फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे’

हैदराबाद । तेलंगाना के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपने “तेलंगाना के खिलाफ अपमानजनक”...

सिद्धांत चतुर्वेदी की अगली फिल्म ‘वी. शांताराम’ का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई । अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की मानों पांचों उंगलियां घी में हैं। जल्द ही वे मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'दो दीवाने शहर में' में नजर आएंगे और अब वे...

बॉर्डर-2: सामने आया दिलजीत दोसांझ का पहला लुक, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के किरदार में दिखेंगे

मुंबई । फिल्म 'चमकीला' से दर्शकों पर अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ बहुत जल्द फिल्म 'बॉर्डर-2' से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ का...

अमिताभ बच्चन को जीने की ताकत कौन देता है? सोशल मीडिया पर फैंस संग बात की शेयर

मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार शाम को मुंबई स्थित अपने आवास जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। फैंस ने भी...

फिल्म निर्देशक कवल शर्मा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, निवेश के बहाने एक्ट्रेस से ठगी का आरोप

मुंबई । भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता कवल शर्मा पर फिल्मों और वेब सीरीज बनाने के बहाने पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुंबई की खार पुलिस ने अभिनेत्री...

कल्ट क्लासिक फिल्म ‘पड़ोसन’ ने पूरे किए 57 साल, बिंदू का किरदार निभाने से सायरा बानो ने किया था इनकार

मुंबई । कल्ट क्लासिक फिल्म 'पड़ोसन' हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है। हास्य और रोमांस को पर्दे पर दिखाती इस फिल्म ने 57...

admin

Read Previous

‘मेरा नाम जोकर’ से लेकर पठान तक’, इन फिल्मों में फिल्माई गई रूस की अलग-अलग लोकेशन

Read Next

जया बच्चन के पैपराजी को लेकर दिए बयान पर बोली अमीषा पटेल, कहा, “मैं मीडिया से प्यार करती हूं”

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com