जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच मेट्रो संचालन का रास्ता साफ

जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच मेट्रो संचालन का रास्ता अब साफ हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवालों को दिवाली का तोहफा देते हुए जनकपुरी और आरके आश्रम के बीच मेट्रो संचालन में लंबे समय से बने अड़चन को दूर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब पश्चिम और मध्य दिल्ली के लाखों लोगों को दिल्ली के अन्य हिस्सों समेत एनसीआर के शहरों में आना-जाना आसान हो जाएगा। डेरावल नगर के पास इस प्रोजेक्ट में 316 पेड़ आने से काम प्रभावित हो रहा था। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इन पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित करने की अनुमति दी है। डीएमआरसी को अब प्रोजेक्ट में आ रहे इन 316 पेड़ों की जगह 10 गुना अधिक 3160 नए पेड़ लगाने होंगे। 29.5 किमी. का यह कॉरिडोर मजेंट लाइन के जनकपुरी वेस्ट स्टेशन को ब्लू लाइन के आरके आश्रम स्टेशन से जोड़ेगा। यह कॉरिडोर जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच सदर बाजार, पुलबंगश, घंटा घर, डेरावल नगर, अशोक विहार, आजादपुर, पीतमपुरा, मंगोलपुरी, पीरागढ़ी, पश्चिम विहार, केशोपुर सहित कई घनी आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरेगा।

दरअसल, दिल्ली मेट्रो के फेस-4 के तहत जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक का यह कॉरिडोर करीब 29.5 किलोमीटर का बनाया जाना है। यह कॉरिडोर मजेंट लाइन के जनकपुरी वेस्ट स्टेशन को ब्लू लाइन के आरके आश्रम स्टेशन से जोड़ेगा। इस कॉरिडोर के अंतर्गत आरके आश्रम, नबी करीम, सदर बाजार, पुलबंगश, घंटा घर, डेरावल नगर, अशोक विहार, आजादपुर, मजलिस पार्क, भलस्वा, हैदरपुर बादली मोड़, उत्तरी पीतमपुरा, प्रशांत विहार, मधुबन चौक, दीपाली चौक, पुष्पांजलि एन्क्लेव, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी, पीरागढ़ी, पश्चिम विहार, केशोपुर, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन और जनकपुरी पश्चिम समेत 22 स्टेशन बनेंगे। इस प्रोजेक्ट में तीन हिस्सा है। एक हिस्सा में जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक अंडरग्रांड कॉरिडोर होगा। कृष्णा पार्क से अशोक विहार तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाना है। जबकि अशोक विहार से डेरावल नगर से लेकर आरके आश्रम तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर बनाया जाना है। जनकपुरी से आरके आश्रम कॉरिडोर के बीच डेरावल नगर पड़ता है। यहां गुरूद्वारा नानकदेव के पास स्माइल खां पार्क है, जहां कॉरिडोर के प्रोजेक्ट में 316 पेड़ आ रहे हैं। इन्हीं पेड़ों की वजह से कॉरिडोर के निर्माण का काम रूका हुआ है। इन पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने अनुमति मांगी थी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रोजेक्ट में आड़े आ रहे इन 316 पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित के प्रस्ताव को आज अपनी मंजूरी दे दी। डीएमआरसी ने जनकपुरी से आरके आश्रम तक नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण में बाधक बन रहे इन पेड़ों को काटने व प्रत्यारोपण करने की अनुमति को लेकर प्रस्ताव भेजा था। यह कॉरिडोर दिल्ली के कई घनी आबादी वाले एरिया को कवर करेगा। इसके निर्माण से जनकपुरी से आरके आश्रम आसपास रहने वाले के स्थानीय निवासियों को मेट्रो नेटवर्क की पहुंच आसान हो जाएगी और इस एरिया के लाखों निवासियों को बहुत फायदा होगा। इस कॉरिडोर के निर्माण में डेरावल नगर के पास कई पेड़ आ रहे हैं, जिसके चलते निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। डीएमआरसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कॉरिडोर निर्माण में बाधक बन रहे 316 पेड़ों को हटाने व प्रत्यारोपण करने की अनुमति देने की मांग थी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस नई मेट्रो लाइन के महत्व और जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए त्वरित संज्ञान लिया और डीएमआरसी द्वारा कॉरिडोर के निर्माण में बांधक बन रहे 316 पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब डीएमआरसी 316 पेड़ों में से देशी प्रजाति के 185 पेड़ों को अलग-अलग साइटों पर प्रत्यारोपित करेगा, जबकि केवल गैर देशी प्रजाति के 131 पेड़ों की कटाई करेगा। दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा चिन्हित और स्वीकृत किए गए पेड़ों के अलावा साइट पर स्थित एक भी अन्य पेड़ को नुकसान न पहुंचाए। यदि 316 स्वीकृत पेड़ों के अलावा कोई भी पेड़ क्षतिग्रस्त होता है, तो यह दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1994 के तहत अपराध होगा।

दिल्ली सरकार ने एजेंसी को पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपण के बदले में अनिवार्य रूप से 10 गुना पेड़ लगाने को कहा है। इस प्रकार, डीएमआरसी अब साइट पर 58 फीसद पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने के अलावा 3,160 नए पेड़ पौधे भी लगाएगा। यह सभी 3,160 पेड़ अलग-अलग चिन्हित जगहों पर अनुमति मिलने की तारीख से 3 महीने के अंदर लगाने होंगे। दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, डीएमआरसी अगले सात वर्षों तक पेड़ों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी लेगा। दिल्ली सरकार द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार, पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित करने के बदले चिंहित स्थानों की मिट्टी और जलवायु के अनुकूल विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएंगे। इनमें नीम, अमलतास, पीपल, पिलखान, गूलर, बरगद, देशी किकर और अर्जुन समेत अन्य प्रजातियों के पौधे शामिल हैं और गैर-वन भूमि पर 6-8 फीट ऊंचाई के पौधे लगाए जाएंगे।

डीएमआरसी को निर्देश दिया गया है कि जिन पेड़ों का प्रत्यारोपण किया जाना है, उनके लिए आवश्यक शर्तें पूरी करने के बाद प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करे और छह महीने के अंदर चिंहित पेड़ों के प्रत्यारोपण का कार्य पूरा करे। इसके बाद डीएमआरसी इन पेड़ों की निगरानी कर रहा है, इस संबंध में वृक्ष अधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपेगा। दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को परियोजना के लिए वृक्षारोपण नीति 2020 का ईमानदारी से पालन करने और उस पर नियमित प्रगति रिपोर्ट जमा करने को कहा है। डीएमआरसी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई प्रत्यारोपित पेड़ जीवित नहीं रहता है, तो उसके बदले में 15 फीट लंबा और 6 इंच मोटा देशी प्रजाति के 5 पेड़ लगाने होंगे और इसका खर्च भी उसको वहन करना होगा। यदि किसी पेड़ में पक्षियों का घोंसला पाया जाता है तो उसे तब तक काटने या प्रत्यारोपित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि पक्षी पेड़ को छोड़ नहीं देते। इसके अलावा, डीएमआरसी द्वारा पेड़ों की कटाई के 90 दिनों के भीतर उसकी टहनी आदि को पास के श्मशान में निःशुल्क पहुंचाना होगा।

सुनीता केजरीवाल व आतिशी ने तिहाड़ में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

नई दिल्ली । सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोमवार को तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। यह जानकारी जेल के एक अधिकारी ने...

दिल्ली : बीएसईएस पोल की चपेट में आने से 12 साल के लड़के की मौत

नई दिल्ली । दिल्ली के द्वारका इलाके में अपने घर के पास खेलते समय 12 वर्षीय एक लड़के की बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) के खंभे के संपर्क में आने...

दिल्ली के अलीपुर इलाके में गोगी गैंग के सदस्य की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली । दिल्ली के बाहरी इलाके अलीपुर के दयाल मार्केट में सोमवार को कुख्यात गोगी गिरोह के एक कथित सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक...

आईआईटी का इको-सिस्टम करेगा सुरक्षा बलों का सहयोग

नई दिल्‍ली । सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा और आईआईटी दिल्ली, मेडिकल के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे। सेना के साथ आईआईटी दिल्ली का यह सहयोग मेडिकल...

दिल्ली में ‘ओवर-स्पीडिंग’ उल्लंघन में 15 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को दावा किया कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के उल्लंघन के मामलों में कमी आई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर...

दिल्ली वक्फ बोर्ड मामला : पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए अमानतुल्ला खान

नई दिल्ली । दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान से पूछताछ कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने...

जामिया आरसीए के 31 छात्र यूपीएससी में पास, टॉप 10 में नौशीन

नई दिल्‍ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। जामिया आरसीए के कुल 31 छात्रों ने यूपीएससी...

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

नई दिल्‍ली । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ली जाने वाली देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है। सिविल सर्विस परीक्षा में इस...

कैदियों से मुलाकात के बारे में क्या कहता है दिल्ली जेल मैनुअल

नई दिल्ली । कैदियों और उनके रिश्तेदारों या दोस्तों के बीच मुलाकातें जेल के मैनुअल के अनुसार आयोजित की जाती हैं और यह बिना किसी अपवाद के सभी कैदियों पर...

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू की छात्रा के निष्कासन पर लगाई रोक

नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक पीएचडी छात्रा के निष्कासन आदेश पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि संस्थान...

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में

नई दिल्ली । नई आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी...

नोएडा में नकली तंबाकू फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

नोएडा । नोएडा पुलिस ने नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और तकरीबन 10,000 किलो नकली तंबाकू बरामद किया है जो...

editors

Read Previous

एलपीएल 2022: जाफना किंग्स की लगातार दूसरी जीत

Read Next

‘क्या बात है’ गाने पर विक्की कौशल ने साझा किया शानदार वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com