देवरिया (उत्तर प्रदेश), 21 जुलाई (आईएएनएस)| देवरिया जिले के रामपुर कारखाना इलाके में मंगलवार को एक किशोरी का शव पुल की रेलिंग से लटका हुआ मिला। लड़की की पहचान अमरनाथ पासवान की 17 वर्षीय बेटी नेहा पासवान के रूप में हुई है।
लड़की के छोटे भाई विवेक ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार शाम उसके चाचा अरविंद ने उसकी बहन को कपड़े धोने को लेकर पीटना शुरू कर दिया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह और उसके दूसरे चाचा उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
विवेक ने कहा, “उन्होंने उसका शव पटनावा ब्रिज से नीचे फेंका लेकिन वह रेलिंग के हुक में फंस गया।”
नेहा कक्षा 9 की छात्रा थी। और उसका भाई विवेक कक्षा 8 का छात्र है।
पीड़िता के पिता अमरनाथ पासवान पंजाब में एक निजी कंपनी में काम करते हैं और नेहा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।