श्रीनगर, 24 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा है, बांदीपुर मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकी मारे गए है। ऑपरेशन जारी है।
इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में एक मिली एक विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने पहले इलाके को घेरा और इसके बाद एक तलाशी अभियान की शुरूआत की है। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हुई।
आतंकियों की मौजूदगी वाले जगह पर सुरक्षा बलों के पहुंचते ही आतंकवादी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे।
–आईएएनएस