नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर भारतीय युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर तमाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया जबकि कार्यकर्ताओं के लगातार प्रदर्शन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक तरफ गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी जानबूझकर किसानों को रौंदती हुई निकल जाती है और देश की सत्तारूढ़ पार्टी उन किसानों के साथ नहीं बल्कि उनके खिलाफ खड़ी नजर आती है।
लखीमपुर खीरी में हुये किसान नरसंहार ने अंग्रेजों के शासन की याद दिला दी है। यह सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है, जिससे किसानों में डर का माहौल बने।
युवा कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुतले भी जलाए। कार्यकर्ताओं के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में निर्दोश किसानों की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पहले अजय मिश्रा ने किसानों को धमकी दी थी, फिर भी वह अभी तक गृह राज्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं।
–आईएएनएस