सवालों से भागता बीसीसीआई

टी-20 विश्व कप अब इतिहास हो गया है। खिलाड़ियों ने भी कई इतिहास बनाए, इसे इस तरह से भी कह सकते हैं कि कई इतिहास बने, कई टूटे। लेकिन सच यह है कि भारत सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया और नौ सालों से आईसीसी के खिताबों का सूखा अब तक तो बरकरार ही रहा। भारत ने 2013 में आखिरी बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। उसके बाद सिर्फ शोर और तमाशा है। विश्व कप में इतिहास बना और भारत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी एक नया इतिहास बनाया। मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन सजा चयन समिति को भुगतना पड़ा। पहली बार किसी देश के क्रिकेट बोर्ड ने पूरी चयन समिति को भंग कर नई समिति के लिए आवेदन तलब किया है। देश के इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ है। भारतीय क्रिकेट की कमान देश के शाहजादे यानी जय शाह के हाथ में है और वे क्रिकेट को भाजपा की तरह चलाने में लग गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले को पलटते हुए जय शाह को फिर से सचिव के पद पर ला बिठाया है तो अब वे अपनी कर रहे हैं। स्याह-सफेद के मालिक बन गए हैं और क्रिकेट को अपने तरीके से हांकने में लग गए हैं। चयन समिति को भंग कर उन्होंने अपने इरादे और मंसूबे सब जाहिर कर दिए हैं कि वे भविष्य में भारतीय क्रिकेट को किस राह पर ले जाना चाह रहे हैं। वैसे पिछले कुछ सालों में बीसीसीआई ने जो राह पकड़ी है वह किसी से ढका-छुपा नहीं है।

विश्व कप में भारत के प्रदर्शन और चयन समिति को भंग करने पर बीसीसीआई सवालों में है। सवाल लगातार उठ रहे हैं लेकिन इन सवालों का जवाब देने में किसी को भी रुचि नहीं है। पहले ऐसा नहीं था। लेकिन अब सवालों से भागने की लगातार कोशिश हो रही है। हद तो यह है कि हाल के दिनों में बीसीसीआई ने कोई प्रेस कांफ्रेंस करने की भी जहमत नहीं उठाई है। वर्ना आमतौर पर टीमों के एलान के वक्त बोर्च सचिव, चयन समिति के अध्यक्ष और कप्तानों के प्रेस कांफ्रेंस करने की परंपरा रही है। लेकिन यह परंपरा खत्म कर दी गई है। टीम का एलान बीसीसीआई सोशल मीडिया पर ही कर डालता है। न कोई सवाल और न ही कोई जवाब। जाहिर है कि सवालों से बचने के लिए ही यह सारी कवायद की गई है।

विश्व कप में भारतीय प्रदर्शन सवालों में है तो इसकी वजह बोर्ड के कामकाज करने का तरीका ज्यादा है। बोर्ड जिस तरह से काम कर रहा है, उसे सही नहीं कहा जा सकता। ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। कई महत्त्वपूर्ण जीत भी दर्ज की। यह बात दीगर है कि आईसीसी के किसी ट्राफी को रोहित शर्मा या उससे पहले विराट कोहली के जियाले जीत नहीं पाए। इसकी कई सारी वजहें हो सकती हैं। टीम चयन भी उनमें से एक है। लेकिन सिर्फ यही एक वजह नहीं हो सकती। यह भी मान लिया कि खिलाड़ी दबाव में होते हैं। लेकिन यह दबाव आईपीएल में तो दिखाई नहीं देता। जहां तक मेरी समझ काम करती है दरअसल हार की एक बड़ी वजह विश्वसनीयता की कमी है। खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच कहीं कुछ छूटता दिखाई दे रहा है। पहले टीम में इतना तामझाम नहीं होता था। ले-दे कर टीम का मैनजर होता था और बहुत हुआ तो मसाजर। अब तो टीम के साथ पूरे स्पोर्ट स्टाफ का अमला है। कई पूर्व खिलाड़ी और कई तरह के कोच। जाहिर है कि हर कोई अपने को तीसमार खां ही समझता है। इसलिए टकराव होता होगा। टकराव सतह पर भले न आता हो लेकिन अंदर-अंदर तो सब कुछ ठीक नहीं चलता होगा। विराट कोहली और अनिल कुंबले का टकराव बाहर आ गया था। बाद में विराट कोहली बनाम सौरभ गांगुली भी सामने आया। कहा तो यह भी जाता रहा कि चयन समिति के अध्यक्ष रहे चेतन शर्मा और विराट कोहली के बीच भी छत्तीस का आंकड़ा था। इससे टीम के प्रदर्शन पर असर तो पड़ना ही था। कमोबेश इसी तरह के हालात बने हुए हैं। गाज भले चयन समिति पर गिरी लेकिन टीम के इस प्रदर्शन के लिए पूरा बोर्ड जिम्मेदार है। सवाल यह है कि चेतन शर्मा हटाए जा सकते हैं तो जय शाह क्यों नहीं। पिछले कुछ सालों में टीम के साथ जितने प्रयोग किए गए, उस पर भी सवाल है। कई-कई तरह के कप्तान बनाए गए। कभी वह कप्तान तो कभी दूसरा। कप्तानों को लेकर भी कम प्रयोग नहीं हुए और जाहिर है कि बिना बोर्ड के गाइडलाइन के चयन समिति ने तो इस तरह के प्रयोग नहीं ही किए होंगे। इस तरह के प्रयोग पहले न हुए, न देखे गए। हाल के कुछ सालों में भारतीय टीम ने सात-आठ पार्ट टाइम या फुल टाइम कप्तान देखे हैं या कहें के झेले हैं। जय शाह इन सवालों से भाग रहे हैं।

यानी कहा जा सकता है कि जिस तरह देश चल रहा है, क्रिकेट भी उसी तरह से बोर्ड चला रहा है। सवाल उसकी कार्यशैली पर लगातार उठते रहे हैं लेकिन जवाब न आना है और न आता है। जय शाह के पिता देश के गृह मंत्री हैं। देश में उनकी तूती बोलती है और क्रिकेट में जय शाह की। सरकार के लिए भी पारदर्शिता का कोई मतलब नहीं और बोर्ड भी पारदर्शिता को महत्त्व नहीं देता है। क्रिकेट के कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि एक जमाने में जब दक्षिण का दबदबा था तो सात-आठ खिलाड़ी दक्षिण भारत से और उनमें भी कर्नाटक के खिलाड़ियों का बोलबाला था। अब पटेलों की बन आई है। इनका तो यहां तक कहना है कि आने वाले समय में चयन समिति का अध्यक्ष गुजरात के किसी व्यक्ति को बनाया जा सकता है। भले क्रिकेट में उसका अनुभव शून्य हो। इन खिलाड़ियों का मानना है कि चयन समिति के लिए कभी आवेदन नहीं मांगे गए थे। संबंधित क्षेत्रीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को चयन समिति के लिए नामित करते थे। अब एक नई परंपरा की शुरुआत बोर्ड ने की है, जो सही नहीं है। लेकिन इन सवालों का जवाब कौन दे। क्रिकेट में भी सरकारी चीयर्स लीडरों की कमी नहीं है, वे वही बोलते और लिखते हैं जो बोर्ड चाहता है। सुप्रीम कोर्ट के दखल और दिशा-निर्देशों के बाद लगा था कि क्रिकेट का कलंक धुलेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले को पलट कर लोगों की उम्मीदों को झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट को तो बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करनी चाहिए थी लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले को ही बदल कर क्रिकेट में सफेद को स्याह करने की और ज्यादा छूट दे दी।

बोर्ड के चयन समिति को बर्खास्त करने पर देसी कहावत याद आरही है कि खेत खाये गदहा और मार खाए जुलाहा। अब नई चयन समिति का इंतजार है। फिलहाल तो नजरें इस पर टिकी हैं कि नई चयन समिति किस तरह की होगी। अध्यक्ष से लेकर सदस्यों तक के नामों को लेकर उत्सुकता है। तब तक इंतजार करें, क्योंकि अब बोर्ड आईपीएल में व्यस्त होगा और खिलाड़ी भी। मामला पैसे का है और पैसा बोलता है।

भारी बहुमत के साथ फिर पीएम बनेंगे मोदी, जल्द शुरू होगा पूर्ण बजट का काम : वित्त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "भारी बहुमत के साथ वापस आयेंगे" और सरकार गठन के...

प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने का प्रयास जारी : कर्नाटक के गृह मंत्री

बेंगलुरु । कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि सेक्स वीडियाेे मामले में जद (एस) के वर्तमान सांसद और हासन सीट से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना...

मुझे जनता का जो प्यार मिल रहा है, वह हेमंत सोरेन की कमाई है : कल्पना सोरेन

रांची । कल्पना मुर्मू सोरेन झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन की पत्नी हैं और राजनीति में उनकी औपचारिक एंट्री बीते 4 मार्च को हो चुकी है। इन ढाई महीनों...

ईएनपीओ शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के बहिष्कार के फैसले पर कायम

कोहिमा । ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) ने शुक्रवार को नागालैंड सरकार की अपील को खारिज करते हुए 26 जून को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनावों के बहिष्कार...

देश की जनता पीएम मोदी के साथ : अनुराग ठाकुर

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) । केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर सेे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की गूंज...

स्वाति मालीवाल मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पीएस को किया तलब

नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल...

लोकसभा चुनाव के चार चरणों में भाजपा चारों खाने चित हो गई : अखिलेश यादव

बांदा । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बांदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार चरणों के वोट...

बंगाल में रामनवमी प्रतिबंधित करने वालों की जमानत जब्त कर दें : पीएम मोदी

भदोही । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की जनसभा में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में रामनवमी प्रतिबंधित करने वालों की जमानत जब्त कर दीजिए। भदोही...

कर्नाटक कांग्रेस में जल्द ही भगदड़ देखने को मिलेगी : विजयेंद्र

बेंगलुरु, 15 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस में भगदड़ देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया...

झारखंड में ‘फर्स्ट फेज’ की वोटिंग का इशारा, नक्सलियों की मांद में लोकतंत्र का जश्न-ए-बहारा

रांची । झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर जंगल-पहाड़ों से घिरे दुरूह इलाकों में 13 मई को हुई वोटिंग का एक इशारा बिल्कुल साफ है। वह यह कि जिन इलाकों...

राहुल गांधी भारत के पीएम नहीं बन सकते, पाकिस्तान जाकर पूरा कर लें शौक : हिमंता बिस्वा सरमा

गिरिडीह/रामगढ़ । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को कोडरमा लोकसभा सीट के देवरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे वार...

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 117 अंक फिसला सेंसेक्स

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के बड़े सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 117 अंक या 0.16 प्रतिशत...

editors

Read Previous

रांची में दो कारोबारियों की हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, कई जगहों पर जाम

Read Next

व्यापार में आसानी सुनिश्चित करने के लिए सीतारमण ने प्रतिस्पर्धा आयोग की अधिक उपस्थिति पर जोर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com