यूएई के रेगिस्तान में भारत-पाकिस्तान का इम्तिहान आज, विराट बनाम बाबर की जंग पर दुनिया की निगाहें; कोहली का ‘नॉटआउट’ रिकॉर्ड!

दुबई: यूएई के रेगिस्तान में एक तूफान तब आया था जब शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के बल्ले की आतिशबाजी ने सब कुछ हवा कर दिया था। बात 1998 की है। अब 23 साल बाद तूफान की आहट से एक बार फिर रेगिस्तान में तेज बवंडर उठने लगा है।

ये आहट क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मुकाबले की है।

ये तूफान भारत और पाकिस्तान की ऐलान-ए-जंग का है और ये इम्तिहान दोनों टीमों के 22 धुरंधरों के अलावा करोड़ों फैंस का भी है। हिंदुस्तान और पाकिस्तान की ये टक्कर दुबई के मैदान में 24 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे शुरू होगी। ये टक्कर होगी तो सवाल भी होंगे और जवाब इस बात का भी मिलेगा कि इस सुपरहिट मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला बोलेगा या बाबर आजम भारी पड़ेंगे? सवाल हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर भी होगा तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर पर भी।

इन सभी सवालों के जवाब ही इस बात की तस्दीक करेंगे कि क्रिकेट वल्ड कप में 29 साल और 12 मुकाबलों से चला आ रहा टीम इंडिया की जीत का सिलसिला कायम रहेगा या फिर पाकिस्तान की टीम एक नया इतिहास रचने में कामयाब होगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में एक बात अक्सर सुनने को मिलती है। वो ये कि ये मुकाबला आम मुकाबलों की तरह ही है। विराट कोहली ने भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ये बात दोहराई, लेकिन विराट खुद भी ये बात जानते होंगे कि ये मैच आम मैच नहीं है। बेशक टीम इंडिया के पास आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सौ प्रतिशत रिकॉर्ड है, लेकिन जब आप हकीकत की जमीन पर उतरते हैं तो आसमानी आंकड़ों का कोई वजूद नहीं होता। यही वजह है कि विराट कोहली कितना ही कहें, लेकिन जब पूरी दुनिया की निगाहें एक मैच पर टिकी हों, लोग अपने दिन के कामकाज मैच के समय के हिसाब से तय करें, गली, नुक्कड़ों और चौराहों पर एक मुकाबले की बात हो रही हो, तो फिर वो कोई आम मैच नहीं होता।

दो पलड़ों पर भारत और पाकिस्तान की टीमों को तौलें तो यकीनन कांटा टीम इंडिया की ओर झुकेगा। लेकिन टी20 वो फॉर्मेट है जहां राजा को गुलाम और कारिंदे को किंग बनने में देर नहीं लगती। सिर्फ 40 ओवरों की बात है, कोई भी टीम दबदबा बना ले गई तो नतीजे हैरान कर सकते हैं। खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच दबाव वाले मुकाबले में तो कुछ नहीं कहा जा सकता। हमने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में दिग्गजों से सजी टीम इंडिया को भी दबाव में बिखरते देखा है।

हमने मौजूदा वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मैचों में स्कॉटलैंड को बांग्लादेश पर जीतते भी देखा है। ऐसे में ये मुकाबला भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होगा, जैसा कि हमेशा होता भी आया है। इस बार टीम इंडिया के तरकश में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे तीर हैं तो पाकिस्तान के पास इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और हसन अली जैसे हमलावर। भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा जैसे नगीने हैं तो पाकिस्तान के पास बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सितारे। अब देखने वाली बात ये होगी कि बाजी हिंदुस्तान के धुरंधरों के नाम होगी या फिर पाकिस्तान का पराक्रम देखने को मिलेगा।

भारत का टी20 वल्र्ड कप रिकॉर्ड

भारतीय टीम साल 2007 टी20 वल्र्ड कप एडिशन में चैंपियन बन चुकी है। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर टूनार्मेंट अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने कुल 33 में से अपने नाम 21 मैच किए हैं। साल 2016 में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फिर उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान

पाकिस्तान साल 2009 में टी20 वल्र्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। टीम ने 8 विकेट से श्रीलंका पर जीत हासिल की थी। पाकिस्तान अब तक 34 टी20 मैच खेल चुका है जहां उसे 19 मैचों में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान साल 2016 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत ने पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है। पांचों मैचों में भारत को जीत मिली। दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वल्र्ड कप में आमने-सामने हुईं। इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था जिसमें भारत को जीत मिली थी। फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया। भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की थी जो 8 विकेट से मिली थी। वहीं साल 2014 में और 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट और 6 विकेट से हराया था।

विराट बनाम बाबर

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने पूरे करियर में अब तक उन्होंने 89 मैच खेले हैं जहां उनके नाम 139.04 के स्ट्राइक रेट से 3159 रन हैं। वहीं, बाबर आजम हर फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। टी20 में उन्होंने अब तक 61 मैचों में कुल 2204 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 46.89 का रहा है। उनके नाम कुल 20 अर्धशतक हैं और एक टी20 इंटरनेशनल शतक भी। इस फॉर्मेट में वो उन तीन पाकिस्तान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें मोहम्मद हफीज (2429) और शोएब मलिक (2335) शामिल हैं।

कप्तानी का किंग कौन?

कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 45 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। भारत ने 29 मैच जीते हैं और 14 हारे हैं। वहीं बाबर ने पाकिस्तान के लिए 28 मैचों में कप्तानी की है जहां उन्हें 15 में जीत और और 8 में हार मिली है।

पाकिस्तान एक बार भी नहीं कर सका विराट को आउट

विराट एक बार फिर ये कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान के गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए। क्योंकि रिकॉर्ड तो यही कहते हैं। विराट ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 3 पारियां खेली हैं, इसमें वो तीनों बार नॉटआउट रहे हैं. इन तीनों मैचों में उन्होंने 78, 36 और 55 रन बनाए हैं।

–आईएएनएस

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

नई दिल्ली | राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के 56 वें मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के कप्तान संजू...

पीजीडीएवी कॉलेज ने सीवीएस कॉलेज को 80 रनों से हराया

नई दिल्ली | श्रेष्ठ पी. यादव के शानदार शतक की मदद से पीजीडीएवी कॉलेज ने सी.वी.एस. कॉलेज को द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग...

चीन ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर 16वीं बार जीता उबेर कप

बीजिंग । उबेर कप बैडमिंटन-2024 के फाइनल में, चीनी टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस फाइनल के पहले महिला एकल मैच में चीनी महिला...

हम सीएसके मुकाबले के लिए विजयी संयोजन पर कायम रहेंगे : सुनील जोशी

धर्मशाला | विशेषज्ञों ने हमेशा विजेता संयोजन को नहीं बदलने की राय दी है और पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 53 में गत चैंपियन चेन्नई सुपर...

हार्दिक पांड्या दबाव में दिखाई दे रहे थे :ग्रीम स्मिथ

मुंबई | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पांच बार के चैंपियन की...

टीम इंडिया बनी वनडे-टी20 में नंबर वन

दुबई । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा शुक्रवार को जारी वार्षिक अपडेट के बाद भारत ने पुरुषों की वनडे और टी20 रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। टेस्ट...

पाकिस्तानी टीम के अंदर कुछ तनाव था, आर्मी कैंप खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए था: राशिद लतीफ़

नई दिल्ली | पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ सीनियर पुरुष टीम को सेना शिविर में प्रशिक्षण के लिए भेजने के पीछे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोच के समर्थन में सामने आए...

शिवम दुबे ने रोहित की बात पर अमल किया

नई दिल्ली | मध्य क्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे ने स्वीकार किया कि भारत की टी20 विश्व कप टीम की घोषणा से पहले उनकी रातों की नींद उड़ गई थी।...

रिंकू को विश्व कप टीम में न चुने जाने पर रायुडू निराश

नई दिल्ली | पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम से रिंकू सिंह को न चुने जाने पर असंतोष व्यक्त किया है, क्योंकि इसके...

पाकिस्तान के नए टेस्ट कोच गिलेस्पी ने कहा, ‘वह बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो’

नई दिल्ली | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा कि पाकिस्तान के नए टेस्ट कोच के रूप में उनका सिद्धांत यह होगा कि कुछ ऐसा बनने की...

रिंकू का नाम 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए : श्रीकांत

नई दिल्ली । भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी पुरुष टी20 विश्व कप...

तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में

शंघाई (चीन) | लगातार तीन जीत के साथ, धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने गुरुवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल...

editors

Read Previous

दिल्ली: एक्यूआई फिर ‘बहुत खराब’, जनवरी में सुधार के आसार

Read Next

बिहार में किशोरों के टीकाकरण की तैयारी पूरी, प्रखंड तक चलेगा टीका अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com