ढाका । राजशाही वॉरियर्स ने चट्टोग्राम रॉयल्स को 63 रन से मात देकर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया।
मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी राजशाही वॉरियर्स ने 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इस टीम को साहिबजादा फरहान और तंजीद हसन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 10.2 ओवरों में 83 रन जुटाए।
साहिबजादा 30 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। यहां से तंजीद ने केन विलियसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर की ओर ला दिया। विलियसन 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से तंजीद ने जेम्स नीशम के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। तंजीद 62 गेंदों में 7 छक्कों और 6 चौकों के साथ 100 रन बनाकर आउट हुए। विपक्षी खेमे से शोरिफुल इस्लाम और मुकिदुल इस्लाम ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में चट्टोग्राम रॉयल्स की टीम 17.5 ओवरों में महज 110 रन पर सिमट गई। इस टीम ने 18 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मिर्जा बेग ने हसन नवाज के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभालने की कोशिश की।
हसन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जहां से जाहिदुज्जमान ने मिर्जा बेग के साथ चौथे विकेट के लिए 25 रन जोड़े। मिर्जा 36 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों के साथ 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि आसिफ अली ने 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
वॉरियर्स की तरफ से बिनुरा फर्नांडो ने महज 9 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि हसन मुराद ने 3 विकेट निकाले। इनके अलावा, जेम्स नीशम ने 2 विकेट अपने नाम किए।
–आईएएनएस











