नई दिल्ली । महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने उन्हें डरा हुआ नेता करार दिया है।
कांग्रेस नेता का यह बयान उस वक्त आया है, जब बीएमसी चुनाव में भाजपा-गठबंधन की जीत के बाद अभी तक मेयर का नाम फाइनल नहीं हो सका है। इसे लेकर विपक्षी दल लगातार महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है।
बीएमसी में पिछले 28 सालों से काबिज रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को करारी मात खानी पड़ी है। दूसरी तरफ, अभी तक मेयर को लेकर खींचतान जारी है। सवाल उठने लगे हैं कि देश की सबसे समृद्ध मानी जाने वाली बीएमसी का मेयर कौन बनेगा।
मेयर को लेकर चल रही खींचतान पर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए उन्हें डरा हुआ बताया है।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू से जब यह पूछा गया कि बीएमसी मेयर का पद किसके पास होगा, उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे का सबसे बड़ा डर भाजपा है, और वे गठबंधन में डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं। पहले भी चीफ मिनिस्टर भाजपा के सपोर्ट से ही सत्ता में रहे थे। अगर कोई अपनी ही सरकार में डरा हुआ है, तो उस राज्य की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। मैं समझता हूं कि चोरी से खरीदना और लूट कर सरकार बनाना भाजपा की आदत है।
संगम घाट पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य की अधिकारियों के साथ हुई झड़प पर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसी भी धार्मिक गुरु के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार नहीं होना चाहिए। जो कुछ भी हुआ, वह गलत था और उसकी निंदा होनी चाहिए। अगर वे पवित्र स्नान करके लौटते हैं, तो इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। इस बात को लेकर देश में एक बड़ी बहस छिड़ चुकी है।
उन्होंने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य के साथ जो उत्तर प्रदेश में बर्ताव हुआ है, मुझे लगता है कि देश इसे कभी नहीं भूल सकता है। प्रदेश की सरकार को तुरंत इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए।
–आईएएनएस











