मुंबई । एमएनएस नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पहले अजित पवार के ईवीएम में ढाई हजार वोट फिक्स वाले बयान पर सफाई देनी चाहिए। मुंबई की जनता पागल नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाला नंदगांवकर ने कहा कि पुणे में अजित पवार नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं और कह रहे हैं कि पहले से ही ईवीएम में ढाई हजार वोट पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री को इस पर पहले सफाई देनी चाहिए। ये लोग अब कुछ भी कहें, इन्हें माफी नहीं मिलने वाली है।
उन्होंने कहा कि हमने मुंबई में बहुत काम किया है। मुंबई में भाजपा को हमने ही बड़ा किया है। पहले गिने-चुने पांच कार्यकर्ता थे। हमारी बिल्ली हमसे ही म्याऊं? 25 साल तक जब ये गठबंधन में थे, तब इन्हें याद नहीं आया कि मुंबई में विकास नहीं हो रहा। मुंबई में जितनी भी सड़कें बन रही हैं, पहले गड्ढा होता है और फिर से टेंडर निकाले जा रहे हैं।
बाला नंदगांवकर ने कहा कि अगर विरोधियों को लगता है कि राज ठाकरे ‘लूजर’ हैं तो अच्छा है। इसका मतलब ईवीएम में ढाई हजार वोट पहले से हैं। अजित पवार का यह बयान एकदम सही है। क्या ये लोग ज्योतिषी बन गए हैं? क्या मुख्यमंत्री भी ज्योतिषी बन गए हैं?
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो कहते थे कि कोर्ट में तारीख पर तारीख आती है, लेकिन यहां तो टेंडर पर टेंडर निकलते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आपस में लड़ाने की राजनीति करती है। ये कभी तमिलनाडु, कभी यूपी, कभी बिहार, तो कभी दिल्ली से अपने नेताओं को बुलाते हैं और यहां के लोगों को भड़काते हैं।
एमएनएस नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर ने कहा कि अगर राज ठाकरे लूजर हैं तो आप बार-बार उनके घर क्यों जाते थे? उनका समर्थन क्यों लेते थे? अन्नामलाई को सिर्फ बोलने के लिए बुलाया गया है। उनके दिन में कुछ और ही है; उन्हें जो बोलने के लिए कहा गया, उन्होंने बोल दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मिट्टी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति हमारा है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। बाहरी लोगों को हमने अपना नहीं माना है, चाहे वे बांग्लादेशी हों या किसी अन्य देश के।
–आईएएनएस











