गुंडागर्दी पर उतर आई है भाजपा, पुलिस भी कर रही है सपोर्ट : आतिशी

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब भाजपा जब देख रही है कि वह पूरी तरह से दिल्ली में हार रही है तो वह गुंडागर्दी और गाली-गलौज पर उतर आई है और आप कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है।

इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस वार्ता कर सभी घटनाओं को साझा किया है। आतिशी ने कहा कि जब से रमेश बिधूड़ी भारतीय जनता पार्टी से कालकाजी विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं, लगातार गुंडागर्दी और दहशत का माहौल भारतीय जनता पार्टी द्वारा कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बनाया जा रहा है। विधानसभा के हर इलाके में भाजपा के कार्यकर्ता और कई लोग जो कहते हैं कि हम रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं, वो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। उनका कॉलर पकड़ रहे हैं। उनका पार्टी प्रचार का सामान छीनकर उसे जला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में हुई ऐसी गुंडागर्दी की घटनाएं आप सभी के साथ साझा करना चाहूंगी। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को गिरी नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष अरुण चौहान और हमारी महिला विंग की टीम के साथ डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे। वहां पर भारतीय जनता पार्टी के राजीव भाटी, जो कहते हैं कि वह बिधूड़ी के भतीजे हैं और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी हैं, उन्होंने भाजपा का पटका भी पहना हुआ था। वह हमारे कार्यकर्ताओं के पास आए, गाली-गलौज किया, उनके हाथों से स्टीकर छीनकर उसे जलाया।

उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह 19 जनवरी को गोविंदपुरी गली नंबर 3 में दीप सिंह नाम की आम आदमी पार्टी की एक कार्यकर्ता हैं। उनको रात को 11:40 पर रमेश बिधूड़ी का व्हाट्सएप पर कॉल आया। रमेश बिधूड़ी ने दीप जी को कहा कि तुम पहले भारतीय जनता पार्टी में होती थी कई साल पहले, तो वापस आ जाओ। जब उन्होंने मना किया और कहा कि हम तो आम आदमी पार्टी में हैं और आतिशी के साथ हैं, तब बिधूड़ी ने कहा कि वह आतंकवादियों की पार्टी है। 8 तारीख के बाद आतिशी जेल जाएगी और अगर तुम बाहर निकली तो तुम्हें भी अंदर करवाऊंगा।”

आतिशी ने कहा कि 19 तारीख को गोविंदपुरी गली नंबर 5 में हमारे एक कार्यकर्ता का रिश्तेदार अंकित गुप्ता दिल्ली के बाहर से आया हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसका पटका छीना, उसे थप्पड़ मारा और जो पत्र उसके हाथ में थे, उन्हें जला दिया। इसी तरह 20 जनवरी को नवजीवन कैंप के एस ब्लॉक में दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की टीम ने कई बच्चों को स्टीकर चिपकाने के लिए पोस्टर चिपकाने के लिए लगाया हुआ था। जब हमारी एक कार्यकर्ता विजेता कुमारी ने इस पर आपत्ति जताई, तो वहीं पर खड़े होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता से गाली-गलौज की। गोविंदपुरी में और इसकी कल मैंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

आतिशी ने कहा कि 21 तारीख को गिरी नगर में मानव कल्याण कैंप के सामने फिर से राजीव ने हमारे कार्यकर्ता रोशन चौहान को रोका और कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आ जाओ। फिर उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी आपसे फोन पर बात करना चाहते हैं। राजीव ने अपने फोन से रमेश बिधूड़ी को फोन लगाया और रोशन चौहान से बात करवाई। रमेश बिधूड़ी ने उन्हें बोला कि बहुत प्रचार कर रहे हो, बहुत फुर्ती आ गई है तुम्हारे अंदर। भारतीय जनता पार्टी में तुम पहले थे, वापस आ जाओ। जब उन्होंने मना कर दिया, तो रमेश बिधूड़ी ने उन्हें कहा कि तुम्हारी बेटी का ग्रेटर कैलाश में घूमते हुए कई वीडियो है, वायरल कर दूंगा।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है। जिस तरह से गुंडागर्दी और हिंसा भारतीय जनता पार्टी फैला रही है। यह जो आतिशी ने कहा, यह वारदातें केवल उनकी विधानसभा तक सीमित नहीं हैं। पूरी दिल्ली के अंदर मेरे पास न जाने कितने हमारे कैंडिडेट आ चुके हैं। मेरी अपनी विधानसभा में, राजेंद्र नगर में, इधर-उधर कई जगहों पर हमने देखा है और शिकायत आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गुंडागर्दी के ऊपर उतरी हुई है। कोई भी पार्टी या कोई भी कैंडिडेट हिंसा क्यों करता है? उसे हिंसा करने की जरूरत क्यों पड़ती है? वह तभी हिंसा करता है जब वह देखता है कि बाकी अन्य अहिंसात्मक तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, भाजपा के पास कोई नेरेटिव नहीं होता। जब जनता उसके साथ नहीं होती, जो जनता उसकी बात नहीं सुन रही होती, तब वह फिर हिंसा पर उतारू हो जाते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब इसकी कमान अमित शाह ने संभाली है केंद्र में और पूरी दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा दिया गया है। पूरी दिल्ली पुलिस को केवल भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में लगा दिया गया है। सब भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के लोग भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को, गुंडागर्दी करने में संरक्षण देते हैं। भाजपा के लोग जो भी सामान बांट रहे हैं, उनमें ये पुलिस वाले लाइन बनवाकर सामान बंटवा रहे हैं। पूरी दिल्ली की कानून व्यवस्था से दिल्ली पुलिस को हटा दिया गया। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि अब होम मिनिस्ट्री से सीधे एसएचओ लेवल के ऑफिसर को फोन आता है। बीच में कोई सीपी भी नहीं है, कोई डीसीपी नहीं है, कोई स्पेशल सीपी नहीं है, कोई एडिशनल सीपी नहीं है।

–आईएएनएस

एक्‍स‍िस माई इंडिया एग्‍जि‍ट पोल : दिल्ली में भाजपा का खिलेगा ‘कमल’, ‘आप’ को तगड़े झटके का अनुमान !

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद गुरुवार को एक्‍स‍िस माई इंडिया का एग्‍ज‍िट पोल सामने आया। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने...

बजट से लेकर देश की सीमा पर बसे गांव, यूसीसी और इमरजेंसी तक, राज्यसभा में पीएम मोदी का संबोधन

नई दिल्ली । राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री...

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को कोर्ट से झटका, करुणा शर्मा को देना होगा दो लाख रुपये गुजारा भत्ता

मुंबई । महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे को घरेलू हिंसा मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र की बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उन्हें...

जिलों के परिसीमन को लेकर राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा में घमासान

जयपुर । राजस्थान विधानसभा में जिलों के परिसीमन को लेकर गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस...

दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से परेशान है : जगदीश शेट्टार

हुबली । भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से त्रस्त है और यही वजह है कि इस बार यहां कमल खिलेगा। शेट्टार...

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी आज शाम 4 बजे देंगे राज्यसभा में जवाब

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर एक...

निर्वासन प्रक्रिया कोई नई बात नहीं : अमेरिका से 104 भारतीयों की वापसी पर संसद में बोले विदेश मंत्री

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि अमेरिका की तरफ अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है,...

एग्जिट पोल : जानें एग्जिट पोल के आंकड़ों ने नतीजों से पहले दिल्ली में किस राजनीतिक दल को दी खुशी और किसे सोचने पर किया मजबूर!

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। मतदान संपन्न होने के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल...

राहुल गांधी ने फिर उठाया बेरोजगारी, विनिर्माण का मुद्दा, अमित मालवीय ने आंकड़ों से दिया जवाब

नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर बेरोजगारी और जीडीपी में विनिर्माण की घटती हिस्सेदारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यूपीए...

दिल्ली चुनाव 2025 : सीलमपुर में मतदान के बीच हंगामा, भाजपा ने बुर्के की आड़ में लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा में मतदाताओं ने हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वोटर्स का आरोप है कि...

आम आदमी पार्टी का दिल्ली पुलिस पर आरोप, ‘कालकाजी में बैरिकेड लगाकर मतदान करने से रोका जा रहा’

नई दिल्ली । दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस पर लोगों...

दिल्ली चुनाव 2025 : राहुल गांधी, जयशंकर, अलका लांबा और हर्ष मल्होत्रा समेत कई नेताओं ने डाला वोट

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। आम हो या खास हर कोई अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहा है। इस बीच,...

admin

Read Previous

दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा का मेगा प्रचार प्लान तैयार, अगले 10 दिन में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता करेंगे धुआंधार रैली

Read Next

जेईई परीक्षा आज से शुरू, कोटा में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com