नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारत विरोधी फर्जी खबरें देनेवाले 35 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट को बंद कर दिया है।सूचना प्रसारण मंत्रालय ने गत वर्ष दिसम्बर में भी 20 भारत विरोधीयूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट को बंद किया था।
गुप्तचर एजेंसियां इन चैनलों वेबसाइट तथा सोशल मीडिया एकाउंट की निगरानी कर रही थी और उन्होंने पाया कि भारत के खिलाफ भ्रामक फर्जी और गलत सूचनाएं फैलाई जा रहीं हैं।
20 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट के साथ एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। इसकी जानकारी मंत्रायल के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। इन चैनल्स पर 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे और इनके व्यूज मिलियन में थे।
इन चैनलों पर पाक एंकर काम करते थे और जम्मू कश्मीर पांच राज्यों में चुनाव आदि के बारे में भ्रामक फर्जी सूचनाएं दी जा रहीं थीं।दिवंगत जनरल विपिन रावत की मौत के बारे में भी गलत जानकारियां दी गयी थीं।
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट पर बैन लगाया गया था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हमने भारत विरोधी दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की है। यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से चलाए जा रहे एक दुष्प्रचार नेटवर्क से संबंधित हैं और भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे थे।
इन चैनल्स को बैन करने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि यूट्यूब चैनल इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की सहायता से ‘भारत विरोधी’ सामग्री चला रहे थे। 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ ‘नया पाकिस्तान’ नाम का एक यूट्यूब चैनल भारत में किसानों के विरोध, और अयोध्या मामले पर ‘झूठी खबरें’ स्ट्रीम कर रहा था।
————इंडिया न्यूज़ स्ट्रीम