अमृतसर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस की कठपुतली बनकर भारत विरोधी काम करते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा, “राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत विरोधी एजेंडा चलाते हैं। इटली का चश्मा और टूलकिट का हिस्सा, जॉर्ज सोरोस के हाथ की कठपुतली की तरह वह काम करते हैं। ऐसे लगता है कि राहुल गांधी ने भारत-विरोधी काम करने की सुपारी विदेशी एनजीओ से ले रखी है।”
बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर तरुण चुघ ने चिंता जाहिर की। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाएं दुखद और परेशान करने वाली हैं। ये जिहादी मानसिकता को दिखाती हैं और ऐसी गतिविधियों को तुरंत रोका जाना चाहिए।
पंजाब सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, “भगवंत मान की तरफ से पेश रिपोर्ट कार्ड सिर्फ झूठ का पुलिंदा है। पिछले 4 सालों में पंजाब पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक पंजाब बहुत पीछे जा चुका है। आज पंजाब के अंदर ‘मान मेड ट्रैजडी’ के कारण दो हजार गांव पानी में डूबे। बाढ़ के लिए भगवंत मान की सरकार जिम्मेदार है।”
पंजाब में आगामी चुनावों को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में लगी है। पार्टी पूरी मजबूती से 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पंजाब को सेवा करने वाली, भाईचारे के लिए काम करने वाली भाजपा सरकार मिलेगी।
भाजपा नेता तरुण चुघ शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में ऐसे मार्गदर्शक थे, जिन्होंने दिखाया कि विपक्ष में रहकर कैसे काम किया जाता है और सत्ता में रहते हुए एक राजनीतिक नेता को देश की सेवा कैसे करनी चाहिए। ‘नेशन फर्स्ट’ सिर्फ एक नारा नहीं, यह सोच का हिस्सा है और अटल बिहारी वाजपेयी ने यह पूरा करके दिखाया।
तरुण चुघ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत परमाणु संपन्न राष्ट्र बना। उन्होंने देश के अंदर सड़कों का जाल बिछाने की शुरुआत की। आज प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के कामों को आगे बढ़ाया है।
–आईएएनएस











