रियाद, 23 जुलाई (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने गुरुवार को इस साल के हज सीजन के सफल समापन की घोषणा की, जो कोविड और अन्य किसी संक्रामक बीमारी से मुक्त है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल-रबिया ने इस सफलता का श्रेय हज क्षेत्र, अत्यधिक सुसज्जित एम्बुलेंस और योग्य टीमों में स्वास्थ्य सुविधाओं की एक एकीकृत प्रणाली को दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने कहा कि इस हज सीजन के दौरान घरेलू तीर्थयात्रियों की संख्या को 60,000 तक सीमित करने से भी सफलता में योगदान मिला है।
लगातार दूसरे वर्ष सऊदी अरब ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए केवल घरेलू तीर्थयात्रियों को ही हज करने की अनुमति दी है।
–आईएएनएस