नई दिल्ली । पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।वह 79 वर्ष के थे।
उन्हें मस्तिष्क शल्य चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था
वह 2009 से 2010 तक मुख्य चुनाव आयुक्त थे।वे देश के 16 वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे।उनके नेतृत्व मे 2009 का लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुआ था।।
चुनाव आयोग ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें एक कुशल एवम प्रतिभाशाली नौरकर शाह बताया है।
श्री चावला एन गोपालस्वामी के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे।श्री चावला के बाद एस वाई कुरेशी मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे।
30 जलाई 1946 में दिल्ली में जन्में श्री चावला मदर टेरेसा से बहुत प्रभावित थे और उन्होंने उन पर एक किताब भी लिखी थी।
राजधानी के सेंट स्टीफंस कालेज से पढ़े श्री चावला 69 बैच के आई ए एस अधिकारी थे ।उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डिप्लोमा भी किया था।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम