पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा इनका मंत्र – लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी

सरगुजा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कांग्रेस की रीति नीति पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है — लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। यही कारण है कि वह मध्यम वर्ग से ज्यादा टैक्स लेने के साथ विरासत की संपत्ति पर भी टैक्स लगाने की बात करती है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अभिवादन करते हुए जय जोहार किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार कहते हैं, मध्यम वर्ग पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए, अब उससे भी एक कदम आगे चले गए। अब कांग्रेस का कहना है कि वह इन्हेरिटेंस (विरासत) टैक्स लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएंगे। आपकी संपत्ति वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। यह संपत्ति आपसे छीन ली जाएगी। कांग्रेस का मंत्र है लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी बाद भी।

पीएम मोदी ने कहा, जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपसे ज्यादा टैक्स लेकर मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर इनहेरिटेंस टैक्स का बोझ लगाएगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वह नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को संपत्ति दे।

विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पिछले कुछ माह पहले आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था। आपने मेरी बात का मान रखा और इस भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया। आप सबके आशीर्वाद से आदिवासी की संतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार कर रहा है। विष्णु देव बहुत तेजी से विकास के लिए काम कर रहे हैं। अभी बहुत कम समय हुआ है लेकिन इन्होंने इतने कम समय में रॉकेट की गति से सरकार चलाई है। धान किसानों को दी गारंटी पुरी की, तेंदूपत्ता संग्रहण पर ज्यादा पैसा मिल रहा है। तेंदूपत्ता खरीदी भी तेजी से हो रही है, माता बहनों को महतारी वंदन योजना से लाभ हुआ है। छत्तीसगढ़ में जिस तरह कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है यह पूरा देश देख रहा है। विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है और अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। आज अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वह भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है। देश में आतंकवाद फैला, नक्सलवाद बढ़ा, कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही के कारण देश बर्बाद होता गया। आज भाजपा सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। लेकिन कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है। इतना ही नहीं जो निर्दोषों को मारते हैं, पुलिस पर हमला करते हैं और अगर वह मारे जाएं तो कांग्रेस वाले उन्हें शहीद कहते हैं। यह देश के शहीदों का, वीरों का अपमान है। कांग्रेस की सबसे बड़े नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती है। ऐसी करतूत के कारण ही कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाया है। देश का जब संविधान बन रहा था, तब काफी चर्चा विचार के बाद देश के बुद्धिमान लोगों के चिंतन मनन के बाद बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में तय किया गया कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासी, पिछड़ों के लिए। लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की। संविधान की पवित्रता की परवाह नहीं की। बाबा साहेब के शब्दों की परवाह नहीं की। कांग्रेस ने वर्षों पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था। फिर कांग्रेस ने इसको पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई। इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही और यह भी कहा एससी, एसटी, ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके, चुराकर यह धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण देंगे। 2009 के अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया था। 2014 के कांग्रेस के घोषणापत्र में भी इन्होंने साफ-साफ कहा था कि वह इस मामले को कभी भी छोड़ेंगे नहीं।

पीएम मोदी ने कहा, मतलब धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे। अगर दलित, आदिवासी का आरक्षण कट करना पड़े तो काटेंगे, कई साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू भी कर दिया था, जब वहां बीजेपी सरकार आई तो हमने उसे उखाड़ कर फेंक दिया और दलितों को आदिवासियों को उनका अधिकार वापस दिया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक और पाप किया, मुस्लिम समुदाय में जितनी भी जातियां हैं सबको उन्होंने ओबीसी कोटा में डाल दिया और ओबीसी बना दिया यानी जो हमारे देश के ओबीसी समाज को लाभ मिलता था, उसका बड़ा हिस्सा कट गया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस ने सामाजिक न्याय का अपमान किया, कांग्रेस ने भारत की धर्मनिरपेक्षता (सेक्युलरिज्म ) की हत्या की, कर्नाटक का यही मॉडल कांग्रेस देश में लागू करना चाहती है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरक्षण को ही नहीं लूटना चाहती, उनके तो और भी बहुत कारनामे हैं। कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं ,संविधान के अनुरूप नहीं हैं ,सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं हैं, अगर आरक्षण की कोई रक्षा कर सकता है तो सिर्फ भाजपा कर सकती है। इसलिए भाजपा को इतनी ताकत दीजिए कि मैं आपकी रक्षा कर सकूं। कांग्रेस की नजर सिर्फ आरक्षण पर है, ऐसा नहीं है। कांग्रेस की नजर आपकी कमाई पर, आपके मकान, दुकान, खेत खलिहान पर भी है। कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि यह देश के हर घर, हर अलमारी, हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे, हमारी माता बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्री धन होता है, गहने जेवर होते हैं, कांग्रेस उनकी भी जांच कराएगी।

–आईएएनएस

पीएम पद को लेकर ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

बाराबंकी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम पद को लेकर ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे...

व्यापार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा भारत : विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली | विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को चीन का संदर्भ देते हुए कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों को दाव पर किसी देश के साथ व्यापार को...

स्वाति मालीवाल मारपीट मामला : सामने आया सीएम आवास का वीडियो फुटेज

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से पिटाई का पहला वीडियो सामने आया है। यह 13 मई का बताया जा रहा है, जब स्वाति...

‘हर दिल में मोदी’ के जरिए वाराणसी के लोगों ने पीएम मोदी के लिए जताया समर्थन

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के चार चरणों में उत्तर प्रदेश की 39 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। ऐसे में पूरे देश की निगाहें अब यूपी की सबसे हॉट...

दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की 8वीं चार्जशीट में आप, केजरीवाल का नाम

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को अपनी आठवीं चार्जशीट दायर की। ईडी ने इसमें आम आदमी पार्टी (आप)...

मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा, आपसे मोहब्बत भरा रिश्ता : राहुल गांधी

अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल...

मोदी सरकार की नीतियों का असर, महिला बेरोजगारी दर में आई गिरावट

नई दिल्ली । देश में जनवरी से मार्च की अवधि के बीच महिला बेरोजगारी दर में बड़ी गिरावट हुई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा गुरुवार को जारी किए गए...

स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी के आरोपों के बाद गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में दिल्ली...

देश में महंगाई चरम पर है और महिलाएं परेशान हैं : प्रियंका गांधी

रायबरेली । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम...

मालीवाल पर केजरीवाल की चुप्पी को लेकर भाजपा का प्रहार, कहा- हमला दिल्ली सीएम ने ही करवाया

नई दिल्ली । आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना को लेकर विवादों में चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया द्वारा बार-बार पूछने के बावजूद...

इंडी गठबंधन तुष्टीकरण की गर्त में गिरता चला जा रहा है : पीएम मोदी

जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जौनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी संतुष्टिकरण से...

विकसित भारत एंबेसडर : पीएम मोदी के क्लियर विजन की वजह से सेमीकंडक्टर हब बनने वाला है भारत – अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली । मुंबई के एनएसई ऑडिटोरियम बांद्रा कॉम्प्लेक्स में आयोजित 'विकसित भारत एंबेसडर' कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, फिल्म मेकर सुभाष घई, अभिनेता शेखर सुमन समेत कई...

admin

Read Previous

पूर्व डीजीपी वीडी राम तीसरी बार पलामू से सांसद बनने की रेस में, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह पहुंचे हौसला बढ़ाने

Read Next

तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com