खाता फ्रीज, चुनावी चंदे को मुद्दा बनाने के चक्कर में खुद ‘कटघरे’ में है कांग्रेस

नई दिल्ली । इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा और साथ ही पार्टी का बैंक खाता फ्रीज किए जाने की बात को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर सवाल उठाया गया और इसका भाजपा की तरफ से भी जवाब दिया गया।

दरअसल, इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि एक ओर कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए और दूसरी तरफ अवैध तरीके से करोड़ों-अरबों की संपत्ति अर्जित करने वाली भाजपा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इसको लेकर भाजपा की तरफ से कहा गया कि कांग्रेस इनकम टैक्स विभाग को बदनाम कर रही है और उनके सुस्त रवैये की वजह से जो कार्रवाई हुई है, उसे प्रतिशोध बता रही है। भाजपा की तरफ से कहा गया कि कांग्रेस पार्टी अपने आप को देश के कानून से ऊपर मानती है।

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेने के बाद कांग्रेस इस मामले में पवित्रता का ढोंग रच रही है। चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कांग्रेस को 1,422 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे पहले 2012 में कांग्रेस सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली और अमीर पार्टी थी, तब बीजेपी या अन्य पार्टियों को इतना चंदा भी नहीं मिलता था।

अभी कांग्रेस के मात्र 9 प्रतिशत सांसद होने के बावजूद उनकी पार्टी को 1,400 करोड़ रुपये के बॉन्ड मिले हैं। जबकि, भाजपा के सांसद 55 प्रतिशत हैं और उन्हें 6 हजार करोड़ रुपये बॉन्ड के रूप में मिले हैं। अभी भाजपा के पास देशभर में 300 से अधिक लोकसभा सांसद हैं, इसके साथ ही कई राज्यों में पार्टी की सरकार है। ऐसे में इस अनुपात में भाजपा को चुनावी चंदा प्राप्त हुआ है।

ऐसे में जब कांग्रेस दावा कर रही है कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से गलत तरीके के चंदा प्राप्त किया है तो यह दावा एकदम गलत है। क्योंकि पार्टी को देश में बढ़ती ताकत और प्रसार की वजह से चंदा प्राप्त हुआ है। कांग्रेस इस चंदे को लेकर किसी तरह से भाजपा को कटघरे में खड़ा नहीं कर सकती है क्योंकि कांग्रेस ने खुद ही पिछले कुछ वर्षों से चुनावी बॉन्ड के माध्यम से खुशी-खुशी चंदा स्वीकार किया है।

इसके साथ ही कांग्रेस बार-बार पार्टी का अकाउंट फ्रीज होने को लेकर झूठ बोल रही है।

दरअसल, आयकर विभाग ने 16 फरवरी को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) को बताया था कि उसने कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए बैंकों को कोई आदेश जारी नहीं किया है। एक राजनीतिक दल को हर साल अपना टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है। कांग्रेस ने अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें नोटिस भेजा। आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपए की डिमांड जेनरेट की है। इसी टैक्स डिमांड को आईटीएटी में कांग्रेस ने चुनौती दी है, जिस पर आईटीएटी ने शुरुआती सुनवाई करते हुए कांग्रेस को अकाउंट में मामले में फैसला आने तक 115 करोड़ रुपए मेंटेन करने का ऑर्डर दिया। इस पर मामला अदालत में भी चल रहा है।

कांग्रेस का कहना है कि उन्हें सीताराम केसरी के समय के लिए नोटिस भेजा गया है। कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का नाम सामने तो लाया लेकिन, उसे याद रखना चाहिए कि उस समय उसने अपनी पार्टी प्रमुख के साथ कैसा व्यवहार किया था। केसरी इस भ्रष्टाचार के शायद खिलाफ थे, इसलिए उस समय उन्हें बेइज्जत किया गया और पार्टी से बाहर निकाला गया ताकि सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया जा सके।

कांग्रेस नेताओं की तरफ से प्लानिंग के तहत सीताराम केसरी को हटाने के लिए बैठक की गई थी। इसके बाद केसरी को नई दिल्ली में 24, अकबर रोड पर पार्टी की बैठक में आमंत्रित किया गया था। जब वह बैठक में पहुंचे तो तारिक अनवर को छोड़कर पार्टी का कोई भी सदस्य उनके अभिनंदन के लिए खड़ा तक नहीं हुआ। इसके बाद सीताराम केसरी को कमरे में तब तक बंद करके रखा गया, जब तक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के नाम की घोषणा नहीं हो गई।

फिर, जब सीताराम केसरी वहां से निकलने के बाद अपनी कार में बैठने वाले थे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी धोती खींचने की कोशिश की। केसरी वहां से निकले तो उनकी नेम प्लेट फाड़ दी गई और उसकी जगह पर ‘सोनिया गांधी’ का नेम प्लेट लगा दिया गया।

–आईएएनएस

इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने कहा, दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया और कहा कि दुख की घड़ी में...

पुरी में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़े समर्थक

भुवनेश्वर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी में दो किलोमीटर का रोड शो किया। हेलीकॉप्टर से पुरी पहुंचने के बाद पीएम मोदी का काफिला...

आरजेडी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है

पटना । राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की विदाई...

केजरीवाल को जान से मारने के ‘आप’ के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में अब बीजेपी नेता मनजिंदर...

पीएम मोदी के लीडरशिप के बारे में हर कोई जानता है, कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीतने वाली : भाजपा

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राजीव चंद्रशेखर से आईएएनएस ने खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उपलब्धियों के बारे में बात करते...

तीन नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। शीर्ष...

कांग्रेस झूठे दावों व फेक वीडियो का सहारा लेकर चुनाव जीतने का सपना देख रही है : अनुराग ठाकुर

कांगड़ा । लोकसभा चुनाव के रण में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच हर रोज जुबानी जंग देखने को मिल रहे हैं। इसी...

अब आरोपी को बचाने के लिए सड़क पर उतर रही है आप : स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली । आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार को 12 साल पुराने निर्भया कांड को याद करते हुए कहा कि अब पार्टी के लोग एक आरोपी को...

तुष्टिकरण की राजनीति के लिए रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम, इस्कॉन को धमकी दे रहीं बंगाल की सीएम : पीएम मोदी

कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक तुष्टिकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए रामकृष्ण मठ एवं...

भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच सीएम केजरीवाल ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा मुख्याल्य की तरफ विरोध मार्च निकालने से पहले यहां आप मुख्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित...

पीएम पद को लेकर ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

बाराबंकी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम पद को लेकर ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे...

व्यापार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा भारत : विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली | विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को चीन का संदर्भ देते हुए कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों को दाव पर किसी देश के साथ व्यापार को...

admin

Read Previous

आबकारी नीति घोटाले में ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

Read Next

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com