भारत के एयर बेस पर डिफ़ेंस सिस्टम कब लगेंगे ?

यूसुफ किरमानी

28 जून, २०२१

नई दिल्लीः भारत का सालाना रक्षा बजट 3 लाख करोड़ है और देश के तमाम एयर बेस पर एयर डिफेंस सिस्टम ही नहीं है। लेकिन जम्मू में एयर फ़ोर्स स्टेशन पर दो हल्के बम गिराये जाने की घटना के बाद देश के इतने बड़े रक्षा बजट पर सवाल उठ खड़े हुए। आख़िर भारत के पास इस तरह की तैयारी क्यों नहीं है कि ऐसे हमलों को रोका जा सके। जम्मू की घटना में पाकिस्तान शक के दायरे में है।

कुछ रक्षा विशेषज्ञों ने फौरन कहा कि जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पाकिस्तान के रक्षा क्षेत्र से 43 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान की अभी इतनी औकात नहीं हुई है कि वो इतनी दूर जाने वाला ड्रोन खरीद सके जो बम भी गिराता हो। ऐसे ड्रोन से बम गिराने की टेक्नॉलजी सिर्फ अमेरिका और चीन के पास है। अमेरिका तो मित्र है औऱ चीन की सीमा आसपास बिल्कुल भी नहीं है। तो यह रहस्य बरकरार है कि यह ड्रोन किसने भेजा, लेकिन पाकिस्तान शक के दायरे में है।

रक्षा विशेषज्ञ सैयद मोहम्मद मुर्तज़ा कहते हैं कि “भारत के पास पिछले साल सितम्बर-अक्टूबर से यह इंटेलिजेंस इनपुट था कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन आईएसआईएस जैसी तकनीक की ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिसके ज़रिए ड्रोन से बम गिराये जाते हैं। आईएसआईएस ने ड्रोन के ज़रिए सीरिया में कई स्थानों पर ऐसे बम गिराये थे। इतना ही नहीं 23-24 को तजाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन (एससीओ) -एनएसए बैठक में आतंकी संगठनों के तकनीकी रूप से लैस होने का ज़िक्र किया था। इन बातों का मतलब यह हुआ कि हम लोगों को जानकारी तो सारी है लेकिन तैयारी कुछ भी नहीं है।”

मुर्तज़ा ने जम्मू की घटना के संदर्भ में आशंका जताई कि “इसमें क्वॉडकॉप्टर ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत-पाकिस्तान की पंजाब सीमा पर कर चुके हैं। इसके ज़रिए भारत की सीमा में नशीले पदार्थ और हथियार गिराए गए थे। क्वॉडकॉप्टर बहुत हल्के वाले बम ले जाने में सक्षम हैं।”

यह पूछे जाने पर कि ऐसे ड्रोन किस तरह गिराये जा सकते हैं, रक्षा विशेषज्ञ मुर्तुजा ने कहा “इन्हें हार्डकिल (Hardkill) यानि फ़ायरिंग करके या मिसाइल के ज़रिए ऐसे ड्रोन को मार गिराया जा सकता है। दूसरे तरीक़े को सॉफ्टकिल (Softkill) कहते हैं। इसके ज़रिए ड्रोन के सिग्नल को जाम कर दिया जाता है। भारत के पास ऐसे विशेष हथियार या उपकरण नहीं हैं जो ऐसे ड्रोन को टारगेट कर सके।”

मुर्तज़ा ने कहा कि “आतंकियों के क्वॉडकॉप्टर भारत के लिए मुसीबत बनने वाले हैं। क्योंकि यह सस्ता है। आतंकी संगठन कुछ सौ डॉलर में इसे तैयार कर लेते हैं। सीरिया में तो ऐसा ड्रोन मिला था, जिसमें शटल कॉक (बैडमिंटन खेलने में इस्तेमाल होने वाली) ग्रेनेड फ़िट थे। ऐसा ड्रोन और ग्रेनेड दो सौ डॉलर में तैयार हो जाता है। ऐसे ड्रोन के जरिए घुसपैठ आसान है। गिरफ़्तारी का कोई ख़तरा नहीं। मिशन फेल होने पर पाकिस्तान का फ़ौरन बयान आ जाता है कि वो ड्रोन हमारा नहीं था।”

रक्षा विशेषज्ञ मुर्तज़ा ने इस बात पर हैरानी जताई कि “पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लाल क़िले पर डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी ड्रोन सिस्टम का प्रदर्शन किया गया था। कहाँ गए वो एंटी ड्रोन सिस्टम? सच तो यह है कि अगर हमारे पास कोई चीज़ है भी तो हमने उसे सही जगह लगाया नहीं है। डीआरडीओ का एंटी ड्रोन सिस्टम बहुत आसानी से तीन किलोमीटर की सीमा में उड़ने वाले दुश्मन के माइक्रो ड्रोन तक का सिग्नल जाम कर सकता है या उसके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को बर्बाद कर सकता है।”

भारत की तैयारी

भारत की तैयारी इस पर निर्भर है कि उसे भविष्य में अपने मित्र देशों से क्या टेक्नॉलजी मिलती है। रूस से दिसम्बर 2021 में एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम एस-400 मिल सकता है। इसकी क्षमता इतनी जबरदस्त है कि यह सिस्टम 400 किलोमीटर दूर भी किसी लड़ाकू विमान को गिरा सकता है। इस तकनीक के आने पर भारत भी चीन के बराबर एयर डिफेंस में आ जाएगा, लेकिन सवाल यही है कि सिस्टम अमेरिका का बिकेगा या चीन का। इसी तरह भारतीय वायुसेना हैमर तकनीक खरीदना चाहती है जिसमें हवा से नीचे जमीन पर उड़ते हुए विमान से मिसाइल गिराई जा सकती है। यह सिस्टम राफाल लड़ाकू विमानों के अऩुकूल है। आमतौर पर मिसलाइल गिराने के लिए एक निश्चित ऊंचाई चाहिए होती है लेकिन हैमर तकनीक में कहीं भी किसी भी ऊंचाई से मिसाइल गिराई जा सकती है। फ्रांस यह तकनीक बेचने और ट्रेनिंग देने को तैयार है।

अभी तक भारत में रक्षा विशेषज्ञ इस बात पर बहस कर रहे थे कि भारत ऐसी टेक्नॉलजी खरीदे जिसके जरिए भविष्य में लड़े जाने वाले तकनीकी युद्ध होंगे या फिर वह परंपरागत ढंग से लड़ाकू विमान औऱ हेलिकॉप्टर खरीदता रहे। लेकिन जम्मू में आसमान से दो हल्के बम गिरने से बहस की दिशा बदल गई है और अब एयर डिफेंस को यूएवी, ड्रोन और अन्य तकनीक के जरिए मजबूत करने की बात चल रही है।

भारत यूएवी (मानव रहित एयरक्राफ्ट, ड्रोन आदि), रॉकेट और मिसाइल रेजीमेंट की संख्या बढ़ा रहा है। भविष्य की लड़ाई हवा में ज्यादा होने वाली है। एक पूरी लॉबी इस पर जुटी हुई है कि भारतीय सेना को अमेरिका से हथियारबंद प्रीडेटर ड्रोन (Armed Predator Drones) खरीदकर भारतीय सेना को दे दिए जाएं। अगर अमेरिका से यह सौदा होता है तो अमेरिका ने कहा है कि वह भारतीय रक्षा विशेषज्ञों को साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग भी दे देगा क्योंकि भारतीय रक्षा ठिकाने भारत के साइबर दुश्मनों के निशाने पर हैं। लेकिन इस धंधे में चूंकि फ्रांस और रूस भी हैं तो वे भी इस तरह का कुछ भारत को बेचना चाहते हैं। फ्रांस ने अभी जो राफाल बेचा है, वही कंपनी यह सिस्टम भी बेचने को तैयार है। यह सारा काम लॉबी के जरिए कराने की कोशिश हो रही है।

दरअसल, खतरा किससे है

हमारे रक्षा विशेषज्ञों के दिलो दिमाग में पाकिस्तान छाया हुआ है। वे अखबारों से लेकर टीवी डिबेट में पाकिस्तान को ले आते हैं। टीवी चैनल भी इससे खुश रहते हैं लेकिन भारत के आसपास घट रही घटनाओं और खासकर चीन को लेकर वे कोई बात नहीं करना चाहते। यह खबर अब आम हो चुकी है कि चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) जिनझियांग में होटन एयर बेस और तिब्बत में निंगची एयरबेस को अपग्रेड किया है यानी दोनों एयरबेस पर चीन ने एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम एस- 400 स्क्वॉन्ड्रन्स ल़ॉन्च किया है। ये दोनों इलाके लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और अरुणचल प्रदेश के नजदीक हैं। चीन के इस एयर डिफेंस में यूएवी और ड्रोन मुख्य रूप से शामिल हैं। जब यह खबर आम हुई तो चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने 22 जून को कहा था कि भारत के एयर डिफेंस की स्थिति बहुत नाजुक होती जा रही है और प्रस्तावित डिफेंस थियेटर कमांड की जरूरत बढ़ गई है।

बहरहाल, कुल मिलाकर बिकेंगे तो हथियार ही और अगला रक्षा बजट शायद और बढ़ कर आए। भारत में प्राइवेट सेक्टर में डिफेंस का भविष्य उज्जवल है। हथियारों की खरीद-फरोख्त कराने वालों की लॉबिंग का गोल्डन टाइम शुरु होने जा रहा है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं)

इंडिया न्यूज़ इस्ट्रीम

इजरायल ने गाजा से बंधक का शव बरामद किया

यरूशलम । इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि उन्हें गाजा पट्टी से एक इजरायली बंदी का शव मिला है और उसका हमला अभी भी शहर पर जारी है।...

दक्षिण कोरिया: पूर्व राष्ट्रपति यून एक बार फिर नहीं पहुंचे कोर्ट

सोल । दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सूक योल गुरुवार को सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई में लगातार छठी बार अनुपस्थित रहे।...

रूस-यूक्रेन संघर्ष : न्यूयॉर्क में इस हफ्ते अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों की अहम बैठक

वाशिंगटन । रूस-यूक्रेन के बीच 3 साल से अधिक समय से युद्ध जारी है। कई दौर की वार्ताएं हुईं, लेकिन समाधान पूरी तरह नहीं निकला। इस बार अमेरिका कूटनीतिक स्तर...

किम जोंग उन से मेरे संबंध अच्छे, फिर से मिलना चाहूंगा : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अपनी सक्रियता को लेकर इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। बीते 15 अगस्त को उन्होंने रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात...

खामेनेई ने वाशिंगटन के साथ सीधी बातचीत को किया खारिज, कहा- ईरान झुकेगा नहीं

तेहरान । ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि अमेरिका इसलिए ईरान का विरोध करता है क्योंकि वह चाहता है कि ईरान उसकी बात माने। उन्होंने इस मांग...

रूस और यूक्रेन ने 146 और कैदियों की अदला-बदली की

मास्को । रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली का एक और दौर शुरू हुआ है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस और यूक्रेन ने रविवार को 146...

वाशिंगटन के बाद शिकागो में भी अपराध रोकने के लिए कार्रवाई कर सकती है संघीय सरकार : ट्रंप

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शिकागो अगला ऐसा शहर हो सकता है, जहां अपराध रोकने के लिए संघीय सरकार कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले, सरकार...

सीरिया में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, राजनीतिक बयानबाजी बड़ी वजह: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र । सीरिया के राजनीतिक हालात फिर बिगड़ने लगे हैं। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडरसन ने अनिश्चित सुरक्षा स्थिति के बीच इसकी चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र...

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का किया आह्वान

नई दिल्ली । इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहा संघर्ष नागरिकों के अस्तित्व के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने...

पीएम मोदी से मिले चीन के विदेश मंत्री, कहा- शी जिनपिंग से मुलाकात का इंतजार

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन सीमा पर शांति और...

ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के साथ जल्द से जल्द त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में 15 अगस्त को बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने...

पुतिन के साथ समझौते की दिशा में ‘शानदार प्रगति’, जेलेंस्की और नाटो नेताओं से करेंगे बात : ट्रंप

एंकोरेज (अलास्का) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात में "कुछ प्रगति" हुई है और उन्होंने "काफी अच्छी तरक्की"...

admin

Read Previous

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की तुलना में बेहतर

Read Next

योगी बोले- पार्टी जहां से बोलेगी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com