गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति, राजपथ बना कर्तव्य पथ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को सेंट्रल विस्टा के राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग कर्तव्य पथ का उद्धाटन और इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और इस अवसर को उन्होंने ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बोला।

उन्होंने पूर्ववर्ती राजपथ को गुलामी का प्रतीक बताया और कहा कि आज से यह इतिहास की बात हो गया है और हमेशा के लिए मिट गया है।
उन्होंने कहा, आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानी राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, ये हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है।

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के बारे में बोलते हुए कहा कि आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं, आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं। आज हमारे पथ और प्रतीक अपने हैं। ये न शुरुआत है, न अंत है, ये मन और मानस की आजादी का लक्ष्य हासिल करने तक, निरंतर चलने वाली संकल्प यात्रा है।

इसी के साथ उन्होंने इंडिया गेट के पीछे की बनी छतरी के नीचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया।यहां इसी साल 23 जनवरी के मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण का किया गया था। पीएम मोदी ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। ये प्रतिमा बेहद भव्य है। प्रतिमा और इसके आसपास की सुन्दरता बेहद आकर्षित करने वाली है।

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की ये प्रतिमा बहुत मेहनत और पूरी शिद्दत से बनाई गई है। ये प्रतिमा 22 फीट लंबी है। इसका वजन 65 मीट्रिक टन है। ये मूर्ती ग्रेनाइट से बनाई गई है। तिमा को बनाने में 26 हज़ार घंटे लगे। इस प्रतिमा को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। अरुण योगीराज मैसूर के मशहूर मूर्तिकार है। अरुण योगीराज वही हैं, जिन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा भी बनाई थी और पीएम ने ही इसका उद्घाटन किया था।

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को आजादी के बाद भुला दिया गया और उनके विचारों तथा उनसे जुड़े प्रतीकों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत उनकी राह पर चला होता तो आज वह ऊंचाइयों पर होता।पहले वहां गुलामी के समय ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी लेकिन आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की प्रतिमा की स्थापना करके आधुनिक और सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है।

प्रधानमंत्री ने नेताजी को ऐसा महामानव बताया जो पद और संसाधनों की चुनौती से परे थे और जिनकी स्वीकार्यता ऐसी थी कि पूरा विश्व उन्हें नेता मानता था।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे साहसी, स्वाभिमानी, दूरदृष्टि, विचार, नेतृत्व की क्षमता और नीतियों का ज्ञान रखने वाले नेताजी को आजादी के बाद भुला दिया गया और उनके विचारों को तथा उनसे जुड़े प्रतीकों तक को नजरअंदाज कर दिया गया।

उन्होंने कहा, हमारा भारत सुभाष बाबू की राह पर चला होता तो आज देश कितनी ऊंचाइयों पर होता।
बजट पेश करने की तारीख से लेकर अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदले जाने और

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए देश की क्षेत्रीय भाषाओं को तरजीह दिए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में एक के बाद एक ऐसे निर्णय लिए गए हैं, जिन पर नेताजी के आदर्शों और सपनों की छाप है।

उन्होंने कहा, आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं। आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं। आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्तव्य पथ के उद्घाटन और नेताजी की प्रतिमा के अनावरण से आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा और नई ऊर्जा मिली है।

उन्होंने कहा, आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर, आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है।

राष्ट्र पति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग कर्तव्य पथ को मोदी सरकार की महत्वा कांक्षी सेंट्रल विस्टाह पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत पुनर्निमित किया गया है।

ज्ञात हो कि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर राजपथ का नाम बदलकर उसे कर्तव्य पथ कर दिया। अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को कर्तव्य पथ कहा जाएगा।

राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है।
इसमें वास्तु शिल्प का चरित्र बरकरार रखा गया है।

कर्तव्य पथ बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे-भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नयी सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल होंगे।
इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी पैनल और रात्रि के समय जलने वाली आधुनिक लाइट से लोगों को बेहतर अनुभव होगा।

इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, भारी वर्षा के कारण एकत्र जल का प्रबंधन, उपयोग किए गए पानी का पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन और ऊर्जा कुशल प्रकाश व्यवस्था जैसी अनेक दीर्घकालिक सुविधाएं शामिल हैं।

—————— इंडिया न्यूज स्ट्रीम

नमो ऐप पर अनूठा ‘अमृत ​​पीढ़ी के सपने’ मॉड्यूल लॉन्च

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक नमो ऐप पर 'अमृत पीढ़ी के सपने' नाम के एक नए मॉड्यूल को लॉन्च किया गया है। यह एक ऐसा मॉड्यूल है,...

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से भरा पर्चा

कन्नौज । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज सीट ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल समेत कई...

वकीलों, पक्षकारों को व्यक्तिगत रूप से मैसेज व्हाट्सएप पर मिलेंगे : सीजेआई

नई दिल्ली । भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) सेवाओं के साथ व्हाट्सएप मैसेजिंग सेवाओं के एकीकरण का ऐलान...

देश पर आपातकाल थोपने वाली कांग्रेस आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही है : सीएम धामी (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के...

भीषण गर्मी का असर यूपी में चुनाव प्रचार पर

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जिसका असर चुनाव प्रचार पर दिखाई दे रहा है। अधिकांश उम्मीदवार बड़ी रैलियों...

भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने रैली करने के बाद भरा पर्चा

हैदराबाद | भाजपा की हैदराबाद से लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले चारमीनार से एक रैली निकाली। नामांकन दाखिल करने के लिए हैदराबाद...

सैम पित्रोदा के बयान से पूरी तरह बेनकाब हो गई कांग्रेस : अमित शाह

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सैम पित्रोदा के 'विरासत टैक्स' को लेकर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि...

बंगाल में भाजपा के 35 सीटें जीतने से मिलेगी अवैध घुसपैठ से मुक्ति की गारंटी : अमित शाह

कोलकाता । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के 18 सीटें जीतने से अयोध्या में राम...

केंद्र में सरकार गठन के लिए किसी भी गठबंधन को बीआरएस के समर्थन की जरूरत होगी : केटीआर

हैदराबाद । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने मंगलवार को कहा कि किसी भी गठबंधन को केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीआरएस जैसे दलों के...

संगरूर में नशे के ओवरडोज से बॉक्सर की मौत, पिता की सरकार से गुहार- कब होगा नशे पर प्रहार

संगरूर । पंजाब नशे का गढ़ बनता जा रहा है। ना जाने कितने ही युवा इसकी जद में आकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। ताजा मामला संगरूर के चीमा...

सूखा राहत को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं का केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बेंगलुरु । कर्नाटक में सूखा राहत को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन...

मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं

लखनऊ । गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मंगलवार को आई विसरा जांच रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। जेल में सजा काट रहे मुख्तार...

editors

Read Previous

नेताजी की प्रतिमा के अनावरण के लिए मुझे उचित तरीके से आमंत्रित नहीं किया गया : ममता

Read Next

पोंजी घोटाला : तृणमूल नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com