चर्चा में नीतीश कुमार की शादी, न बैंड, न बाजा, न बाराती फिर भी मिल गई दुल्हन

बिहार में इन दिनों एक शादी चर्चा में है. शादी नीतीश कुमार की हुई. लेकिन इस शादी में न बैंड बजा, न बाजा और बाराती भी नहीं पहुंचे लेकिन शादी हुई और नीतीश कुमार दुल्हन के हो गए. नीतीश कुमार की इस शादी पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. सियासी हलकों में भी इसकी चर्चा है. नाम जो न करा दे. लेकिन इसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ भी लेना देना नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार की वजह से इसे चटखारे लेकर बयान कर रहे हैं. दोनों नीतीश कुमार यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूल्हे नीतीश कुमार में एक समानता जरूर है और वह यह है कि दोनों नालंदा जिले से ही हैं. बस इस एक समानता के अलावा और कुछ भी नहीं है. दरअसल यह पकड़ुआ शादी का मामला है. बिहार में पकड़ुआ शादी की एक रिवायत है. इसमें कमी जरूर आई है लेकिन जबर्दस्ती लड़के का अपहरण कर शादी कराने का सिलसिला पुराना है. नीतीश कुमार भी इसके शिकार हो गए.

नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के परोहा गांव में पिस्तौल की नोक पर एक लड़के की जबरन शादी कर दी गई. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में एक आवेदन दिया है. लड़की वालों ने पिस्तौल की नोक पर लड़के को अगवा कर लिया और फिर मंदिर में ले जाकर उसकी जबरन शादी करा दी. मानपुर थाना इलाके के गौरैया निवासी नीतीश कुमार 11 नवंबर को अपनी बहन के गांव सरबहदी छठ का प्रसाद देने गया था. लौटने के दौरान परोहा पर गांव के समीप हथियारबंद लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और गांव के मंदिर में ले जाकर जबरन लड़की के मांग में सिंदूर डलवा दिया. हद तो तब हो गई जब विदाई के समय लड़की वाले लड़के को जबरन खींचते हुए सड़क पर लाए और उसके गांव भेज दिया. अब नीतीश कुमार ने थाने को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

बिहार ही नहीं देश भर में शादी का मौसम यानी लगन शुरू हो गया है. नीतीश कुमार को भी लगन में लोगों ने जबरन दूल्हा बना डाला. बिहार में पकड़ुआ शादी में कमी तो आई है लेकिन जब-तब ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. सूबे के नालंदा, पटना, गया, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, मोकामा, जहानाबाद और छपरा जिला पकड़ुआ शादी के लिए ज्यादा जाना जाता है. युवाओं को बच कर रहने की सलाह भी दी जाती है.

नीतीश कुमार धनुकी गांव के रहने वाले हैं. बहन के ससुराल वह आया था छठ पूजा का प्रसाद लेकर. छठ पूजा के प्रसाद अपने रिश्ते-नाते के लोगों को भेजने की भी परंपरा रही है. प्रसाद देकर लौट रहा था लेकिन घर नहीं लौटा और लोगों ने उठा कर जबरन उसे दूल्हा बनाया. बाकायदा पंडित आए. मंत्रोचार हुआ, फेरे हुए और उसकी शादी करा दी गई. नीतीश कुमार का कहना है कि उसे रातभर बंधक बना कर रखा गया और उसके साथ मारपीट भी की गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है शादी के दौरान कुछ लोग उसके साथ बदतमीजी कर रहे हैं. एक दूसरे वीडियो में उसे घसीट कर ले जाया जा रहा है और युवक छटपटा रहा है. मामला पुलिस-थाने तक जा पहुंचा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उन तमाम लोगों की पहचान करने में जुट गई है जिन्होंने नीतीश कुमार की शादी करा दी.

वैसे यह पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले नवादा जिला से पकड़ुआ शादी का मामला सामने आया था. इसे लेकर भी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मोहिउद्दीनपुर के रहने वाले गुड्डू कुमार गया जिले के सरबहना गांव गए थे. तब वहां के कुछ स्थानीय लोग उसे पकड़ कर शिव प्रसाद की बेटी के साथ जबरन उसकी शादी करवा दी. विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर गया और उसके साथ मारपीट भी की गई. इससे पहले जून में पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ स्थित फोरलेन से बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक का अपहरण कर लिया. इसके बाद जबरन उसकी शादी करा दी थी. इस मामले में पुलिस ने नालंदा जिले के हिलसा में छापेमारी कर अपहृत युवक शशि कुमार को सकुशल बरामद किया और इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. फतुहा थाना के शिवचक गांव के रहने वाले सुधीर कुमार का बेटा शशि कुमार अपने चचेरे भाई शैलेश कुमार के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर देवरसौकी जा रहा था. तब बदमाशों ने उसका अपहरण कर, जबरदस्ती उसकी शादी करा दी थी. पिछले साल दिसंबर महीने में भी लगन में दरभंगा जिले से सामने आई थी. यहां मोरो थाना क्षेत्र के खरपुरा गांव में एक युवक की शादी जबरदस्ती मंदिर में पकड़कर करा दी गई थी.

पकड़ुआ विवाह भी लोगों के लिए कमाई का जरिया होता हौ. पहले लड़के की कुंडली खंगाली जाती है. दबंगों को इस काम में लगाया जाता है. लड़का जितना संपन्न परिवार से होता है, पकड़ुआ शादी में उसकी मांग उतनी ही ज्यादा होता है. लड़के की कुंडली खंगाने के बाद दंबगों के जरिए उसका अपहरण कराया जाता है और फिर उसकी शादी करा दी जाती है. लड़का विरोध करता है तो उसकी खूब पिटाई की जाती है. शादी के बाद गांव की महिलाएं युवक को समझाती हैं कि अब तुम्हारी शादी गई है और अब यही तुम्हारी पत्नी हैं. वैसे 70-80 के दशक में बिहार में पकड़ुआ शादी खूब होती थी, लेकिन धीरे धीरे ऐसे मामलों में कमी आई है लेकिन कभी-कभार इस तरह के मामले सामने आ जाते हैं. वैसे अभी बिहार में नीतीश कुमार की शादी चर्चा में है. वजह नाम ही ज्यादा है. लड़के का नाम नीतीश कुमार नहीं होता तो इसकी भनक तक नहीं लोगों को लगती लेकिन नाम ने इस पकड़ुआ शादी को वायरल कर दिया है. लोगों में उत्सुकता भी है और जिज्ञासा भी कि अब क्या होगा.

केदारनाथ धाम पहुंचे उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

केदारनाथ । उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को शुरू हुए नौ दिन हो गए हैं। इसी बीच श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए सरकार और प्रशासन अलर्ट है। रविवार को उत्तराखंड...

तेजस्वी-सहनी ने हेलीकॉप्टर में की चुनावी चर्चा, बोले- ‘केंद्र सरकार से लोग ऊब चुके हैं’

पटना । विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में चुनावी चर्चा की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को 300...

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में लगी आग, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग

नई  दिल्ली । एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन में शनिवार रात उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लगने के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग...

उद्योगपतियों के खिलाफ नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं ‘शहजादे’: पीएम मोदी

जमशेदपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड की जमशेदपुर लोकसभा सीट के घाटशिला में विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जोरदार हमला...

स्वाति मालीवाल मामला : पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से डीवीआर सीज किया

नई दिल्ली । आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले की जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास का डिजिटल...

भारी बहुमत के साथ फिर पीएम बनेंगे मोदी, जल्द शुरू होगा पूर्ण बजट का काम : वित्त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "भारी बहुमत के साथ वापस आयेंगे" और सरकार गठन के...

प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने का प्रयास जारी : कर्नाटक के गृह मंत्री

बेंगलुरु । कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि सेक्स वीडियाेे मामले में जद (एस) के वर्तमान सांसद और हासन सीट से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना...

मुझे जनता का जो प्यार मिल रहा है, वह हेमंत सोरेन की कमाई है : कल्पना सोरेन

रांची । कल्पना मुर्मू सोरेन झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन की पत्नी हैं और राजनीति में उनकी औपचारिक एंट्री बीते 4 मार्च को हो चुकी है। इन ढाई महीनों...

ईएनपीओ शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के बहिष्कार के फैसले पर कायम

कोहिमा । ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) ने शुक्रवार को नागालैंड सरकार की अपील को खारिज करते हुए 26 जून को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनावों के बहिष्कार...

देश की जनता पीएम मोदी के साथ : अनुराग ठाकुर

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) । केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर सेे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की गूंज...

स्वाति मालीवाल मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पीएस को किया तलब

नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल...

लोकसभा चुनाव के चार चरणों में भाजपा चारों खाने चित हो गई : अखिलेश यादव

बांदा । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बांदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार चरणों के वोट...

editors

Read Previous

असम में उग्रवादियों ने 5 ट्रक चालकों की हत्या की, वाहनों में लगाई आग

Read Next

यूपी के सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर रखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com