पाकिस्तान की जेलों से लौटे अफगानों ने बताई यातना की दास्तान, रिपोर्ट में गंभीर आरोप

नई दिल्ली । पाकिस्तान की जेलों से वापस भेजे गए अफगान नागरिकों ने हिरासत के दौरान अमानवीय व्यवहार, उत्पीड़न और दमन के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। काबुल से आ रही रिपोर्टों के अनुसार, कई अफगानों ने दावा किया है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के जेल में बंद किया गया।

अफगानिस्तान के समाचार चैनल टोलो न्यूज ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगान शरणार्थियों की गिरफ्तारी, हिरासत और जबरन निर्वासन की प्रक्रिया तेज कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह पाकिस्तानी जेलों से रिहा किए गए 500 से अधिक अफगान नागरिकों को कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक सीमा बिंदु पर अफगान अधिकारियों को सौंपा गया।

स्पिन बोलदक, अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित है और पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन से सटा हुआ है। यह इलाका कभी व्यापार और आवागमन का प्रमुख केंद्र रहा है, लेकिन पिछले वर्ष अक्टूबर में हुई भीषण गोलीबारी के बाद से यह सीमा अधिकतर बंद है और केवल दोनों देशों की सहमति से ही सीमित आवाजाही हो रही है।

टोलो न्यूज की एक पूर्व रिपोर्ट में कहा गया था, “पाकिस्तान से हाल ही में लौटे अफगानों ने बताया है कि पाकिस्तानी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें कठोर और अमानवीय जेल परिस्थितियों में रखा गया।”

स्पिन बोलदक के रास्ते अपने परिवार के साथ निर्वासित किए गए अख्तर मोहम्मद होतक ने बताया कि बलूचिस्तान में कैद किए जाने के बाद उन्हें चमन में रखा गया, जहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

अख्तर मोहम्मद होतक ने कहा, “हमें अभी तक कुछ भी खाने को नहीं मिला। न पानी दिया गया, न चाय। कोई बुनियादी सुविधा नहीं थी। एक ही कमरे में 100 लोगों को ठूंस दिया गया।”

एक अन्य रिहा किए गए कैदी अब्दुल सत्तार ने दावा किया कि उनके पास वैध पहचान दस्तावेज होने के बावजूद उन्हें जेल में डाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ पकड़े गए एक अन्य व्यक्ति, जिसके पास कोई कागजात नहीं थे, को 45,000 पाकिस्तानी रुपये देने के बाद छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा, “अगर पैसे दो तो छोड़ देते हैं, नहीं तो वापस भेज देते हैं।”

हालिया रिहाई में शामिल एक अन्य कैदी मोहम्मद ने बताया कि उन्हें काम पर जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया और कराची के एक शरणार्थी शिविर में ले जाया गया।

उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा मैं कहां का हूं। मैंने कहा कि मैं अफगान हूं। बस इतना कहना ही काफी था। उन्होंने मुझे इतना पीटा कि आज भी कंधे में दर्द है। मेरा एकमात्र अपराध अफगान होना था।”

एक अन्य लौटे व्यक्ति ने आरोप लगाया, “वहां किसी ने हमारी इज्जत नहीं की। हमारी मांओं और बहनों को भी अपमान की नजर से देखा गया।”

करीब दो सप्ताह तक पाकिस्तानी जेल में रहने वाले दोस्त मोहम्मद नामक एक पूर्व कैदी ने बताया कि पुलिस का व्यवहार इतना क्रूर था कि कई बार अफगान कैदियों को रात में सोने तक नहीं दिया जाता था।

उन्होंने कहा, “उन्होंने ऐसी क्रूरता की, जिसे यहां मौजूद हर किसी ने देखा। हम सभी खड़े थे, महिलाएं जमीन पर पड़ी थीं। हर व्यक्ति को आधी रोटी दी जाती थी। हालात बेहद भयावह थे।”

उन्होंने दावा किया कि उनकी यातनाओं का वीडियो भी बनाया गया और जिस तरह की क्रूरता उनके साथ हुई, उसकी उन्होंने कभी कल्पना तक नहीं की थी।

टोलो न्यूज से बात करने वाले विश्लेषकों ने मानवीय संगठनों से अपील की है कि वे आगे आकर पड़ोसी देशों में अफगान शरणार्थियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकें। एक विश्लेषक के हवाले से कहा गया कि ईरान, पाकिस्तान या किसी अन्य देश में अफगान शरणार्थियों की गिरफ्तारी, कैद और निर्वासन अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन है और वैश्विक समुदाय को इसे रोकने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।

–आईएएनएस

गणतंत्र दिवस पर पुतिन ने भारत को दुनिया की प्रमुख शक्तियों में गिना, पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

मॉस्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी और भारत की दुनिया की...

भारत-ईयू पर संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल में अंतरराष्ट्रीय कानून बनाए रखने की साझा जिम्मेदारी: एंटोनियो कोस्टा

नई दिल्ली । यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने मंगलवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) पर संयुक्त राष्ट्र चार्टर को केंद्र में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून...

भारत–ईयू एफटीए को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, व्यापार-तकनीक साझेदारी को मिलेगी नई रफ्तार

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए)...

वारिस पठान के बयान पर मौलाना साजिद रशीदी बोले-भगवा पर सवाल नहीं, हरे रंग पर क्यों?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के महाराष्ट्र और देश को हरे रंग में बदलने वाले बयान का समर्थन...

गौरव गोगोई मानसिक रूप से पाकिस्तान से जुड़े हैं: हिमंता बिस्वा सरमा

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को राज्य कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर आरोप लगाया कि वे मानसिक रूप...

ट्रंप ने व्हाइट हाउस बॉलरूम प्रोजेक्ट का बचाव किया, कहा- निर्माण कार्य रोकने से होगा भारी नुकसान

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में एक बड़ा और भव्य बॉलरूम कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए...

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने कहा- अमेरिका के साथ मतभेद सीधी बातचीत के जरिए सुलझाए जाएंगे

काराकास । वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा है कि अमेरिका के साथ चल रहे मतभेदों को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाया जाएगा। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के...

कैलिफोर्निया के कर्न काउंटी में पहले सिख अस्थायी जज ने शपथ ली

वॉशिंगटन । 32 साल के वकील नवराज राय को कैलिफोर्निया के कर्न काउंटी में पहले सिख जज प्रो टेम्पोर के रूप में शपथ दिलाई गई है। यह स्थानीय सिख समुदाय...

गणतंत्र दिवस पर अमेरिका समेत कई देशों ने भारत को दी बधाई

वाशिंगटन । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिका ने भारत को बधाई दी और दोनों देशों के बीच गहरे और मजबूत रिश्तों का जिक्र किया। अमेरिका के...

हसीना की सरकार गिराने का मास्टरमाइंड था अमेरिका? यूएस राजनयिक की लीक रिकॉर्डिंग ने मचाया बवाल

नई दिल्ली । बांग्लादेश में 2024 की राजनीतिक उथल-पुथल और शेख हसीना सरकार को गिराए जाने से जुड़ी डिप्लोमैटिक रिकॉर्डिंग अमेरिका से लीक होने के बाद नया बखेड़ा खड़ा हो...

एस जयशंकर ने अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की; द्विपक्षीय संबंधों और इंडो-पैसिफिक पर हुई चर्चा

नई दिल्ली । भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को नई दिल्ली में अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात में माइक रोजर्स, एडम स्मिथ...

ऑनलाइन धोखाधड़ी पर यूएस के सांसद बोले- चीन से जुड़े स्कैम अमेरिकी परिवारों से अरबों डॉलर चुरा रहे हैं

वॉशिंगटन । अमेरिका के सांसदों ने आरोप लगाया कि चीन का स्कैम नेटवर्क अमेरिका के मेहनती लोगों का अरबों डॉलर चुरा रहा है। अमेरिकी सांसदों ने क्रिप्टोकरेंसी, मानव तस्करी और...

admin

Read Previous

रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर लगाया राजद को बर्बाद करने का आरोप, दी खुली चुनौती

Read Next

भारत–ईयू एफटीए को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, व्यापार-तकनीक साझेदारी को मिलेगी नई रफ्तार

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com