नयी दिल्ली ।चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के भतीजे चंदन कुमार बोस को अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए आयोग ने नहीं बुलाया है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कल देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने तृणमूल नेता समदर्शी बोस की उस ट्वीट के जवाब में यह लिखा।गौरतलब है कि श्री बोस ने कल शाम ट्वीट कर आरोप लगाया था कि श्री चंदन कुमार बोस को इस आई आर के मद्दे नजर अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए बुलवाया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि श्री चंदन बोस ने फॉर्म भरते समय एक कॉलम खाली छोड़ दिया है इसलिए उन्हें बुलाया गया है।
जब से पश्चिम बंगाल में एस आई आर फॉर्म भरने की कवायद शुरू हुई है चुनाव आयोग और ममता सरकार के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए हैं और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले दिनों चुनाव आयोग द्वारा भारत रत्न से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध अर्थ शास्त्री अमर्त्य सेन को अपनी नागरिकता सिद्व करने के लिए नोटिस भेजे जाने पर भी विवाद खड़ा हो गया था।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम











