जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए विवादास्पद बयान की शनिवार को कड़ी आलोचना की।
कविंदर गुप्ता ने कहा कि हमें कांग्रेस से इससे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं है। देश जानता है कि जब भी कोई संकट आता है तो पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा एक जैसी हो जाती है। इसलिए, अगर चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसा बयान दिया है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
उन्होंने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा, “चन्नी का यह बयान अप्रत्याशित नहीं है। वह स्पष्ट रूप से पाकिस्तान समर्थक हैं। हाल ही में मणिशंकर अय्यर के बयान ने भी यही मानसिकता उजागर की थी। ये लोग पाकिस्तान द्वारा पोषित ‘मौत के एजेंट’ की तरह व्यवहार करते हैं।”
गुप्ता ने अपने बयान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “यह अच्छा है कि बिलावल भुट्टो को अब रास्ता समझ में आ रहा है। उन्हें अपने पिता जुल्फिकार अली भुट्टो का हश्र याद रखना चाहिए, जिन्हें पाकिस्तान में फांसी दी गई थी। पाकिस्तान में न तो सरकार के प्रति वफादारी है और न ही सेना के प्रति। वहां की सरकार और सेना मिलकर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं। बार-बार आत्मसमर्पण और हार का सामना करने के बावजूद पाकिस्तान में शर्मिंदगी का कोई भाव नहीं है।”
भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए गुप्ता ने इसे एक रणनीतिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह प्रतिबंध पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने और उसे भूखा रखने की दिशा में एक और प्रभावी कदम है। भारत ने हमेशा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ठोस सबूतों के साथ पाकिस्तान की असलियत को उजागर किया है। इसके परिणामस्वरूप, पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग कर दिया गया है। वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान अपनी गलत नीतियों के कारण स्वयं ढह जाएगा। हमारे देश ने अपनी नीतियों और कूटनीति के दम पर वैश्विक मंच पर अपनी साख बनाई है।”
–आईएएनएस