काबुल: काबुल से भागने की बेताब कोशिश में सैकड़ों अफगान अमेरिकी सैन्य मालवाहक विमान में सवार दिख रहे हैं, जिसकी एक असाधारण तस्वीर सामने आई है। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि यह तस्वीर सी-17 ग्लोबमास्टर-3 की है, जिसमें 640 लोग सवार थे, इस तरह के एयरक्राफ्ट में अबतक की यह सबसे बड़ी यात्री संख्या है।
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित यात्रियों को रविवार को काबुल से कतर ले जाया गया।
विमान के अधिकारी इतने ज्यादा लोगों को ले जाने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन घबराए अफगानी जबरदस्ती विमान में चढ़ गए।
कई अन्य अफगानों की हताशा सोमवार को काबुल हवाई अड्डे पर देखी गई, क्योंकि लोग विमानों के किनारे से चिपके रहे और कम से कम टेकऑफ के तुरंत बाद हवाई जहाज के पहिये से गिर गए।
–आईएएनएस











