नई दिल्ली । एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट गेम्स का छठा सीजन, जो 21 से 30 नवंबर तक बैंकॉक और चोनबुरी में आयोजित होने वाले थे, बजट और बुनियादी ढांचे समेत अन्य कारणों के वजह से रद्द कर दिया गया है।
मंगलवार को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा जारी बयान में कहा गया, “ओसीए कार्यकारी बोर्ड ने 15 अगस्त 2024 को ऑनलाइन आयोजित अपनी आपातकालीन बैठक में बजट, बुनियादी ढांचे और अन्य एचसीसी आवश्यकताओं की कमी के कारण खेलों को रद्द करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।”
हालांकि, ईबी ने आयोजन समिति को सोमवार 19 अगस्त, शाम 5 बजे बैंकॉक समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) तक का समय दिया ताकि वो ओसीए को सूचित कर सकें कि क्या वे मेजबान शहर अनुबंध की सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
ऐसा न करने पर खेलों को स्वतः रद्द कर दिया जाएगा।
ओसीए ने यह भी पुष्टि की है कि खेलों का अगला संस्करण सऊदी अरब के रियाद में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तिथियां जल्द ही तय की जाएंगी।
–आईएएनएस