राम वनगमन मार्ग को मिलेगी रामायण कालीन वृक्षों की छांव


विवेक त्रिपाठी

26 जून, 2021

tलखनऊ: राम वनगमन मार्ग को मिलेगी रामायण कालीन वृक्षों की छांव। बेला और चमेली से महकेगा पूरा रास्ता। जगह जगह लगने वाले कदम,रसाल,अशोक,पारिजात,और जामुन आदि के वन त्रेतायुग के परिवेश को पूरी तरह जीवंत करेंगे। इनके पौधों का रोपण वैदिक रीति से होगा।

मालूम हो कि वनवास होने पर भगवान श्रीराम जिस रास्ते से गुजरे थे, उसे पौराणिक ग्रन्थों में राम वनगमन मार्ग के नाम से जाना जाता है। महर्षि बाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में अयोध्या और इस मार्ग पर 88 वृक्ष प्रजातियों का वर्णन मिलता है। मुख्यमंत्री की मंशा राम वनगमन मार्ग और उसके अगल-बगल पड़ने वाले ग्राम सभाओं में इसी प्रजाति के वृक्ष और वन लगाने की है। इसमें वृक्षों के अलावा झाड़ियां और घास भी शामिल हैं। इस वर्ष कुल मिलाकर 27,720 पौधों के रोपण किया जाना है।

वन जाते समय भगवान श्रीराम ने तमसा नदी के किनारे पहली रात गुजारी थी। इस जगह को रामचौरा (गौराघाट) के नाम से भी जाना जाता है। अयोध्या वन प्रभाग द्वारा इस स्थान पर इस वर्ष 200 ब्रिकगार्ड बनाए गए हैं। इनमें वैदिक रीति से पौधरोपण कराया जायेगा। इसी तरह बिसुही नदी के किनारे गक्रिजा माता के मंदिर वहां भी इसी तरह पौधरोपण होना है। बिसुही नदी को पार करने के पूर्व इस मंदिर में भी भगवान श्री राम ने पूजा अर्चना की थी। इसके अलावा राम वनगमन मार्ग पर पडने वाले धार्मिक स्थलों पर भी पौधरोपण होना है। राम वनगमन मार्ग के आसपास की ग्राम सभाओं में भी इस सीजन में 27 हजार पौधे रोपित किये जाएंगे।

ग्राम समाज वृक्षारोपणों में स्थल के अनुरूप अलग-अलग प्रजातियों (वृक्ष समूहों) के वन तैयार किये जाएंगे जैसे कदम्ब वन, रसाल वन, अशोक वन, पारिजात वन, जामुन के वन आदि। प्रत्येक स्थल पर रोपण की शुरूआत वैदिक रीति से करायी जायेगी तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उनके द्वारा करवायी जायेगी। रोपण में जन भागीदारी भी रहेगी। समस्त कार्यवाहियों के फोटोग्राफ रोपण कार्य के पूर्व रोपण कार्य के मध्य व रोपण समाप्ति पर संकलित किये जाएंगे।

इसमें अशोक, साल, आम, परिजात (कल्पवृक्ष), बरगद, चंदन, देवदारू, चंपा , नागकेसर , पुंनाग , महुआ , कटहल , असन , लोध , कदंब , अर्जुन , अक छितवन , अतिमुक्तक , मंदार , प्रियंगु , केश बकुल , जामुन , अनार , कोविदार जन (कचनार) , बेल , खैर , पलाश , बहेड़ा , पीपल , इंगुदी , शीशम, करीर ( करौंदा) , बज्जुल (बेंत), तिलक , ताड़ , तमाल , आंवला , मालती (चमेली) , कुश, गे, सरकंडा, नीम, मल्लिका (बेला), सुपारी, बांस, चिरौंजी, धवक (बाकली) , अंकोल, तेंदू, रीठा, वरण, तिनिश, बेर, धामन, भोजपत्र, कचनार, भिलावा, खस, सलई, नीवार, चिलबिल, केवडा, बड़हल, गर्जन, शमी, पाटल, कुंद, कनेर, करज्ज, बिजौरा, लिसोडा, कतक, सिदुवार, कुरंट, सेमल, मुचकुंद, सिरस, हिताल, सर्ज, चीड़, अमलतास, कुटज, बंधु जीव, पद्मक, रंजक व खजूर, रक्तचंदन, अगर, नारियल आदि शामिल किए जाएंगे।

वन संरक्षक अयोध्या मंडल अनुरूद्घ पांडेय का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप राम वनगमन मार्ग में रामयणकालीन वृक्षों का रोपण होना है। पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा। जरूरत के हिसाब से ब्रिकगार्ड लगाए जाएंगे। बांकी जगह ग्राम प्रधानों की जमीन की उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग प्रजाति के वन लगाएं जाएंगे।

–आईएएनएस

सरकार ने शुरू की सात महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी की तैयारी

नई दिल्ली । खान मंत्रालय ने सात महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है। बोली लगाने के लिए निविदा दस्तावेजों की बिक्री की अंतिम तिथि 16...

भारत ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में डेटा इंटिग्रिटी की जरूरत पर रोशनी डाली

नई दिल्ली । भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, गिरीश चंद्र मुर्मू ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक पैनल चर्चा के दौरान कहा कि किसी भी राष्ट्रीय जलवायु...

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा

नई दिल्ली । भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है।...

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री, कई इलाकों में एक्यूआई ‘खराब’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान सात-आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था।...

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की ओर अग्रसर है फरवरी

लंदन । मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फरवरी रिकॉर्ड संख्या में गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है, क्योंकि मानव निर्मित वैश्विक तापन और प्राकृतिक एल नीनो जलवायु...

दक्षिण अफ्रीका में सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला की प्रशंसा

बीजिंग । दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग के मंडेला स्क्वायर में 9 फरवरी को बहुत भीड़ थी। दक्षिण अफ़्रीका में चीनी प्रवासियों और स्थानीय लोगों ने मंडेला स्क्वायर...

गैस रिसाव की रोकथाम के लिए जोसलर हाइड्रोकार्बन ने एमएनजीएल के साथ किया ऐतिहासिक समझौता

नई दिल्ली । पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक सुरक्षा की द‍िशा में एक दूरदर्शी कदम उठाते हुए गैस रिसाव का पता लगाने वाली अहमदाबाद स्थित एक प्रमुख कंपनी जोसलर हाइड्रोकार्बन इंडिया...

ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में 8 से 10 मार्च तक पुष्पोत्सव का आयोजन

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा का सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क) एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा। आगामी 8, 9 और 10 मार्च को पुष्पोत्सव का आयोजन...

स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो सीएनएन में प्रसारित

बीजिंग । चाइना मीडिया ग्रुप के वर्ष 2024 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो सोमवार को सीएनएन के उत्तरी अमेरिकी स्थानीय चैनल, अंतर्राष्ट्रीय उत्तरी अमेरिकी चैनल, अंतर्राष्ट्रीय यूरोपीय मध्य-पूर्व व...

दुबई में सीएमजी “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” थीम दिवस की गतिविधि आयोजित

बीजिंग । चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के "स्प्रिंग फेस्टिवल गाला" थीम दिवस वाली गतिविधि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें दुबई में चीन के...

शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी, पर्यटकों की भीड़

शिमला । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे इसका नजारा मनोरम हो गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि...

जनवरी में दिल्‍ली में अधिकांश दिनों में वायु गुणवत्‍ता रही ‘गंभीर’

नई दिल्ली । जनवरी में दिल्ली लगातार वायु प्रदूषण से जूझती रही, इससे संकट और बढ़ गया, जो पिछले साल से ही गंभीर हो गया था। कोहरा, शांत हवाओं और...

admin

Read Previous

ओपीईसी ने दी चेतावनी, जीवाश्म ईंधन में निवेश रोकना ‘गलत सोच’

Read Next

ओलंपिक : उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे 28 भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com